रुद्रपुर: ठुकराल ने शुरू की निशुल्क राशन वितरण योजना, गरीबों को मिलेगा इतना राशन

 | 

रुद्रपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले निर्धनों को प्रति यूनिट पांच किलो अनाज का निशुल्क वितरण कार्यक्रम का जिला मुख्यालय रुद्रपुर में मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा विभिन्न आधा दर्जन राशन सस्ता गल्ला विक्रेताओं के यहां जाकर शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर विधायक ठुकराल द्वारा निर्धनों को स्वयं राशन वितरण कर आम जनमानस को योजना से अवगत कराया व कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाने की अपील की व मास्क लगाने की एवं सैनिटाइज करने की अपील की। विधायक ठुकराल ने कहा कि सामान्य पीले कार्ड वालों को पूर्व में साढ़े  सात किलो राशन मिलता था, परंतु नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार द्वारा राशन बढ़ाकर 20 किलो प्रति राशन कार्ड पर अगले जून माह से मिलेगा।

विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ गोपी सागर, विपिन शर्मा, बंटी कोली आदि लोग थे।