रुद्रपुर: एसओजी ने बरामद की 50 लाख की स्मैक,  ऐसे चल रहा था गोरखधंधा

 | 

रुद्रपुर। जनपद की एसओजी और एडीएफ टीम ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 50 लाख कीमत की भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई 

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी क्राइम ममता बोरा और एसपी मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में एसओजी और एडीटीएफ टीम ने बरेली बॉर्डर के पास थाना पुल भट्टा के पास नवाबगंज बरेली निवासी फिरासत हुसैन पुत्र रियासत हुसैन को 160 ग्राम और हाफिज गंज बरेली निवासी राजेश कुमार गंगवार पुत्र सियाराम को 45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख है। एसएसपी ने बताया इस संयुक्त टीम ने पिछले दिनों से अभियान चलाकर लगभग 700 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की है और लगभग दो दर्जन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। स्मैक तस्करों ने बताया कि वह नवाबगंज बरेली निवासी सज्जाद से स्मैक लाकर किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, रुद्रपुर, टनकपुर ,लोहाघाट में बेचते थे। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार और एसपी क्राइम ने पुलिस टीम को 15 सौ रुपए इनाम देने की घोषणा की है। टीम में सीओ सितारगंज वीर सिंह, एसआई कमलेश भट्ट , कांस्टेबल कुलदीप कुमार , राजेंद्र कश्यप , ललित कुमार, नवीन भट्ट, प्रभात चौधरी, धर्मवीर सिंह, मोहसीन, विनोद कन्याल, अरुणा चंद शामिल थे।