रुद्रपुर: हर गरीब तक राशन पहुंचाने की रणनीति बनाई शिव अरोरा ने,  बांटी जिम्मेदारियां

 | 

रुद्रपुर।  कोरोना में गरीब राशन कार्ड धारक तक उनके हक का राशन पहुंचाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने जिला पूर्ति अधिकारी से जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा।

आज जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने गत दिनों से आ रही राशन वितरण एव अनेक अन्य समस्या को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी से भेंट की। जिसमें शिव अरोरा ने पूर्ति अधिकारी से विस्तार पूर्वक वार्ता की। उन्होंने मुख्य रूप से प्रधानमंत्री खाद्य योजना के अंतर्गत सफेद राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिए जाना सुनिश्चित किया जाए। जिसकी उचित व्यवस्था बनाई जाए। जिससे शतप्रतिशत पात्रों को इसका लाभ मिल सके। वही दूसरी ओर जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने पूर्ति अधिकारी से वार्ता कर  स्पष्ट किया की मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा एपीएल कार्ड धारकों को कोरोना संकट के मद्देनजर प्रति कार्ड 20 किलो राशन देनी की योजना का राशन वितरण अगले एक सप्ताह में प्रारम्भ हो जायेगा। सभी एपीएल कार्ड धारक जनता अपने अपने क्षेत्र में अपना राशन अवश्य ले। शिव अरोरा ने कहा  जिन राशन कार्ड धारकों को उनके ऑनलाइन कार्ड नहीं होने की समस्या आ रही है। वह अपना कार्ड प्ले स्टोर में मेरा राशन ऐप डाउनलोड कर उसके माध्यम से अपना राशन कार्ड चेक कर सकते हैं  कि उनका राशन कार्ड ऑनलाइन है या नही। उसके बाद भी सस्ता गल्ला दुकान धारक आपको राशन नही दे रहा या आपका कार्ड ऑनलाइन नही हुआ ऐसा कहता है तो उसकी शिकायत हमारे प्रत्येक विधानसभा के बनाये गए राशन वितरण के संयोजक से सम्पर्क कर सकता है या पूर्ति विभाग को इसकी जानकारी दे सकता है।  सेवा ही संग़ठन पार्ट -2 की व्यवस्था में सभी विधानसभा में सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के समन्वयक जिमसें रुद्रपुर विधानसभा से रुद्रपुर दक्षिणी मण्डल में महावीर कश्यप -07417399646, उत्तरी मण्डल से राजेश जग्गा- 9837259750, ग्रामीण मण्डल जगदीश विश्वास- 9639378000 , बाजपुर विधानसभा से विकास गुप्ता-9927047577, काशीपुर विधानसभा से राजेंद्र सैनी- 9927499688, जसपुर विधानसभा से हरप्रीत सिंह- 9917730001, खटीमा विधानसभा से नवीन कन्याल- 8384899589, नानकमत्ता विधानसभा से किशोर जोशी 9759995289 ,किच्छा विधानसभा से अनिल यादव- 9411159909 एव सितारगंज विधानसभा से अमित सलूजा - 7500562022  संग़ठन की तरफ से कार्य करेंगे । शिव अरोरा ने कहा जिले में किसी भी राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण सम्बन्धित कोई समस्या हो तो अपनी विधानसभा अनुसार दिये नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं। शिव अरोरा ने कहा इस कोरोना महामारी के अंतर्गत हमारा प्रयास आम जनमानस के कष्ट को दूर करके का कार्य  कर सके जिसके लिये निरन्तर हमारे कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में सेवा देने का कार्य कर रहे हैं । शिव अरोरा ने इस संकट की घड़ी में प्रदेश की तीरथ रावत सरकार जनता के साथ खड़ी है एव हर व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ पहुँचे इसका निरतर प्रयास किया जा रहा है । इस दौरान बैठक में  जिला समन्वयक राशन वितरण प्रणाली गुंजन सुखीजा, नगर उपाध्यक्ष राजेश जग्गा, जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा महावीर कश्यप, ग्रामीण मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष जगदीश विश्वास , कपिल कुमार, मयंक कक्कड़, आलोक शील आदि लोग मौजूद रहे।