रुद्रपुर: मेडिसिटी अस्पताल पर गंभीर आरोप, एसएसपी को तहरीर सौंपी

 | 

रुद्रपुर। बाजपुर निवासी देवेंद्र गोयल ने मेडिसिटी अस्पताल पर आरोप लगाते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्यमंत्री पोर्टल के जरिए शिकायत दर्ज करवाई गई है। देवेंद्र गोयल का कहना है,मेडिसिटी की घोर लापरवाही के कारण उनके पुत्र ऋतिक (21)   की मौत हो गई। उनका कहना है कि कोविड की रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर उनका पुत्र खुद कार चला कर अस्पताल पहुंचा था।

आरोप है कि जब उन्होंने अपने बेटे को मेडिसिटी में भर्ती किया था तब कोविड वार्ड में मरीजों की संख्या 120 थी जबकि सरकार ने सिर्फ साठ बेड ही मेडिसिटी ने पास करा रखे थे । मरीजों की अत्याधिक संख्या होने के कारण मरीजों पर ध्यान नहीं दिया गया।  आरोप है कि इनके पास योग्य डॉक्टर भी नहीं थे। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि उनके पास हेल्थ इन्श्योरेंस पॉलिसी हीना बताया गया तो लालचवश मेडिसिटी ने पैसे बनाने की नीयत से उनके पुत्र को बेंटिलेटर पर डालकर 4,500000 को बिल बनाया जो कि सरकार द्वारा निर्धारित दरों की भी अवहेलना है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।