रुद्रपुर: कोरोना से खुद बचें और दूसरों को बचाएं, निशुल्क उपचार कराएं

 | 

रुद्रपुर। पूर्ण संकल्प फाउंडेशन द्वारा संचालित कोरोना सहायता  समूह ने प्रेस के माध्यम से जारी बयान करते हुए कहा कहा कि कोरोना संक्रमण का ग्राफ पिछले कुछ दिनों में गिर रहा है, यह अच्छा संकेत है लेकिन इस समय अगर लापरवाही नहीं छोड़ी तो तीसरी लहर में हालात भयावह हो सकते हैं। जैसा कि विशेषज्ञों ने भी तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की है कि ऐसे में भलाई इसी में है कि लोग समय रहते लापरवाही छोड़ें और कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अपने स्तर से सारे एहतियात बरतें। 

पिछले कुछ दिनों में देखने में आ रहा है कि तमाम लोग घरों पर ही कोरोना का ईलाज घर पर ही कर रहे हैं। झोला झाप डाक्टरों या फिर मेडिकल स्टोरों से खुद दवाएं लेकर घरों में इलाज किया जा रहा है। इसका कारण यह भी है कि लोग निजी अस्पतालों में अधिक बिल के डर से उपचार कराने नहीं  जा रहे हैं और सरकारी अस्पतालों में  जाने से लोग कतरा रहे हैं और इसका एक कारण यह भी है कि सरकारी अस्पतालों में भीड़ ज्यादा होने की आशंका से भी लोग सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए जाने से बच रहे हैं। जबकि सरकारी अस्पतालों में भी वर्तमान में बेहतर उपचार किया जा रहा है। जहां तक रुद्रपुर की बात है तो रुद्रपुर में मेडिकल कालेज के अलावा ईएसआईसी अस्पताल में कोरोना सहायता समूह एवं सरकार के सामूहिक प्रयासों से चलाये जा रहे कोविड अस्पताल में प्राईवेट अस्पतालों जैसी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं। यहां तक कि संक्रमित मरीज को घर से लाने और घर तक छोड़ने का भी पूरा इंतजाम कोरोना सहायता समूह ने अपने कंधों पर ले रखा है।  जबकि इस अस्पताल में 24 घंटे मरीजों का बेहतर उपचार पूरी तरह निशुल्क किया जा रहा है। उपचार की निशुल्क व्यवस्था के बावजूद लोग घरों में कोरोना का इलाज करके बड़ा जोखिम उठा रहे हैं। इससे न सिर्फ मरीज की जान को खतरा है बल्कि उनके पूरे परिवार और आस पास के लोगों में भी संक्रमण फैलने की संभावना है। लोगों की इस गलती के कारण पूरा परिवार संक्रमित हो रहा है। कोरोना सहायता समूह ने आव्हान करते हुए कहा कि अपने परिवार और आस पास के लोगों को संक्रमण से बचाना सबकी जिम्मेदारी है। अपील की कि किसी भी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण हो या उनकी रिपोर्ट पाॅजीटिव आई हो तो बिना संकोच किये निम्न फोन नंबरों पर संपर्क कीजिये,बाकी बेहतर इलाज की जिम्मेदारी हमारी है। 9997157000,9456542230 ,9837548000,9837019775,9639501000