रुद्रपुर: बाप को तो बचाया, फिर बेटे को मारी थी गोली, दो गिरफ्तार

 | 

रुद्रपुर। विगत दिनों भूतबंगला के रहने वाले एक युवक को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल करने के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने नामजद चार आरोपियों में से दो आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है,जबकि दो आरोपियों की संलिप्तता की जांच कर रही है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों की निशानेदही पर तमंचा भी बरामद कर लिया है।

बुधवार को कोतवाली परिसर में घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि जांच में पता चला कि 17 मई को घायल कमल का अपने पिता मदललाल से शराब पीकर झगड़ा हो रहा था कि पडोसी तोताराम आया और बीचबचाव करने लगा। इसी बात को लेकर कमल व तोताराम से विवाद हो गया। आरोप है कि कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया, लेकिन तोताराम व उसका परिवार रंजिश रखने लगा और उसी दिन की रात साढ़े आठ बजे तोताराम, शुभम, निंरजन और पवन ने उसके लड़के को घर से बाहर बुलाया और घेरकर मारपीट शुरू कर दी। इतने कोई कुछ समझ पाता पवन ने तमंचा निकाल कर युवक कमल के गर्दन से सटाकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। एसपी सिटी बोहरा ने बताया कि गोलीकांड मामले में पिता मदन लाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गिरफतारी के प्रयास किए गए।  इस बीच गुप्त सूचना पर पुलिस ने आरोपी पवन व सत्यम निवासी भूतबंगला को रोडवेज स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर लिया। बताया कि तोताराम व शुभम की संलिप्तता की जांच कर रही है। बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक तमंचा व खोखा भी बरामद कर लिया है। वहीं घायल कमल की हालत स्थिर बनी हुई है।