रुद्रपुर: जिले में चलेगा आपरेशन क्रैक डाउन, सीपीयू का फोकस रहेगा इस पर

 | 

रुद्रपुर।  उपमहानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने उधम सिंह नगर में ऑपरेशन क्रैक डाउन एक माह का एक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि सीपीयू का फोकस इंजीनियरिंग पर रहेगा। 

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीपीयू को एज्युकेशन और इंफोर्समेंट पर ध्यान देने के बजाय इंजीनियरिंग पर ध्यान देना होगा, ताकि यातायात सुगम रहे।  नशे के दृष्टिगत ,नशे का व्यापार करने वालों को चिन्हित कर इनके विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करने के लिए स्पेशल सेल गठित करने को कहा। 

उन्होंने ऑपरेशन क्रैक डाउन एक माह का एक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। ऑपरेशन क्रैक डाउन अभियान के अंतर्गत पेशेवर अपराधी जो लगातार लूट , हत्या,डकैती, नकबजनी जैसे अपराधों में संलिप्त रहते हैं। ऐसे अपराधी जिन पर पांच या से पांच अधिक मुकदमे हैं, उनका  वेरिफिकेशन किया जाएगा। जो कोर्ट से बेल पर है, बेल कैसे हो रही है,  इनके साथी कौन हैं,  ऐसे अपराधियों से असलला बरामदा किया जाएगा। अभियान के तहत ऐसे अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई भी जाएगी।