रुद्रपुर: अपनी सरकार में नहीं हुई सुनवाई तो लोनिवि दफ्तर में धरने पर बैठे विधायक ठुकराल

 | 

रुद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के दफ्तर में धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि ढाई साल से स्वीकृत सड़कें टेंडर होने के बाद भी नहीं बनी हैं। लगभग 40 सड़कें ऐसी हैं, जिन पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। 

शुक्रवार को विधायक राजकुमार ठुकराल अपनी सरकार के अफसरों के खिलाफ धरने पर बैठ गए।  उनका कहना है कि सड़कें मंजूर हैं। टेंडर हो चुके हैं और बजट भी मिल चुका है, लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी काम शुरू नहीं करा रहे हैं। वह सचिव आरके सुधांशु से भी कई बार मिल चुके हैं, लेकिन स्थानीय अफसर किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं।

विधायक ने कहा कि एक महीने बाद बरसात का मौसम आ जाएगा, फिर तारकोल का काम नहीं हो पाएगा। इसके बाद विधान सभा चुनाव आ जाएंगे। वह किस मुंह से जनता के बीच जाएंगे। उनका कहना है कि वे अफसरों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं।