रुद्रपुर - मौलवी प्रकरण में दो पक्ष आपस में भिड़े, हुआ खून खराबा और चली फायरिंग, गांव में एक प्लाटून पीएसी तैनात

 | 

रुद्रपुर - उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक मौलवी की बीते दिनों घिनौनी करतूत सामने आयी थी. जहां वह मदरसे में पढ़ाने के नाम पर बच्चियों से छेड़छाड़ कर करता था, यहां तक की वह उन बच्चियों को पोर्न फिल्म दिखाने का आरोप लगा था. मौलवी के खिलाफ शिकायतपत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की गई। बीती मंगलवार की रात शिकायतकर्ता और मौलवी के समर्थकों के बीच जमकर विवाद हो गया. जिसमें छह लोग घायल हो गए. 


रुद्रपुर क्षेत्र के मलसी गांव में हुए मौलवी प्रकरण को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। आरोप है कि मौलवी के खिलाफ पैरवी कर रहे पक्ष और दूसरा पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। घटना के दौरान फायरिंग की बात सामने आ रही है। दोनों पक्षों के छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार मलसी गांव में अवैध मदरसे में बच्चियों के साथ यौन शोषण के मामले में गांव का नबी हसन बच्चियों के परिवार की तरफ से पैरवी कर रहा था। नबी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी धमकियां मिल रही थीं. 

 

मंगलवार रात इसी मामले को लेकर नबी हसन और मोहम्मद खुर्शीद के बीच विवाद हो गया। नबी हसन के घर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। पथराव भी किया गया। इसमें एक पक्ष के शाहिद अहमद(28), मोहम्मद यूसुफ (40), कबीर अहमद(64) और दूसरे पक्ष के नबी हसन, उनकी पत्नी आयशा और आरफा हसन घायल हो हुए। शाहिद को छर्रे लगे हैं। एक पक्ष के तीन घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। इधर जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। एक पक्ष के मोहम्मद हुसैन और आरफीन ने बताया कि दूसरे पक्ष ने बाहरी लड़कों को बुलाकर गांव में फायरिंग और मारपीट की है।


एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मौलवी प्रकरण में नबी हसन पैरवी कर रहा था। इस मामले को लेकर दूसरा पक्ष इससे नाराज था। इसी विवाद के लेकर दूसरे पक्ष के लोग नबी हसन में बातचीत के लिए आए थे। इस दौरान मारपीट और बवाल हुआ है। नबी हसन के घर पथराव किया गया है। उनकी ओर से तहरीर दी जा रही है। जहां तक फायरिंग की बात है, इसकी जांच की जा रही है।


गांव में एक प्लाटून पीएसी तैनात - 
मौलवी प्रकरण को लेकर हुई मारपीट मामले की सूचना के बाद एसपी सिटी मनोज कत्याल एएसपी निहारिका तोमर फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए थे। उन्होंने गांव में घटना की जानकारी ली और घटनास्थल भी देखा था। एसपी सिटी ने बताया कि गांव में एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है। अराजकता करने वालों पर कड़ी कार्यवाही को जायेगी। 


 

WhatsApp Group Join Now