रुद्रपुर: मेडिसिटी अस्पताल के खिलाफ जांच के लिए ऐसे गठित हुई चार सदस्यीय  जांच समिति

 | 

रुद्रपुर। एक्सिस बैंक के पूर्व डिप्टी मैनेजर  अजय रस्तोगी की शिकायत पर महानगर के मेडिसिटी अस्पताल के खिलाफ जांच के लिए एक कमेटी का गठन सीएमओ ने किया है। पहले उनकी शिकायत पर अस्पताल को क्लीन चिट दी जा चुकी है, लेकिन न्याय के लिए संघर्षरत रस्तोगी ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की, जिस पर पुन: जांच के आदेश हुए हैं।

श्री रस्तोगी का आरोप है कि मेडिसिटी अस्पताल में उनकी पत्नी अंजलि का अयोग्य डाॅक्टर ने उपचार किया, जिससे उनकी पत्नी ने सिर्फ असहनीय पीड़ा सहन की, बल्कि उनका चेहरा कुरूप हो गया। सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद सीएमओ ने 19 जुलाई को अस्पताल के खिलाफ जांच के लिए प्रमुख अधीक्षक डाॅक्टर आरएस सामंत की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें डाॅक्टर एमके तिवारी, डाॅक्टर यदुराज भट्ट, डाॅक्टर यतेंद्र सिंह बृजवाल को शामिल किया गया है। जांच समिति को एक सप्ताह का समय दिया गया है। गौरतलब है कि इस मामले में पहले भी जांच कराई गई थी, लेकिन जांच अधिकारी ने शिकायतकर्ता के तथ्यों को नजरअंदाज करके मेडिसिटी अस्पताल को क्लीन चिट दे दी थी।