रुद्रपुर: कोरोना कर्फ्यू से बिगड़ी व्यापारियों की आर्थिक स्थिति, सीएम से मिले विधायक

 | 

रुद्रपुर।  कोरोना कर्फ्यू से व्यापारियों की आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो गई है। व्यापारी चाहते हैं कि अब शर्तों के साथ बाजार खोलने की अनुमति दी जाए।  व्यापारियों की इस भावना को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत तक पहुंचाने का काम किया रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने। उन्होंने अनलाॅक प्रक्रिया शुरू करने की मांग की।

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण एक माह से अधिक समय से बाजार बंद है। ऐसे में व्यापारियों की अर्थिक हालत खराब हो गई है।

रुद्रपुर व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन विधायक राजकुमार ठुकराल को प्रेषित करते हुए व्यापारियों की भावनाओं से अवगत करवाते करते हुए कहा कि अतिआवश्यक सेवाओं के साथ साथ सम्पूर्ण बाजार को शर्तो के साथ भी खोलने की मांग रखी थी। ज्ञापन में कहा गया था कि राज्य सरकार व्यापारियों को राहत पैकेज दे, जिससे व्यापारियों को टेक्स, बिजली बिलों, स्कूल फीसों कर्मचारियों की तनख्वाह, बैंक इंटरेस्ट सहित आदि का बोझ भी न उठाना पड़े।

विधायक ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को व्यापारियों की भावना से अवगत कराया। विधायक के साथ व्यापारी नेता अनिल गोयल भी मौजूद थे।