रुद्रपुर: काॅन्फ़्लूएंस वर्ल्ड स्कूल के बैसाखी कार्यक्रम में मची धूम, पंजाबी संस्कृति की दिखी झलक

 | 

रुद्रपुर।  काॅन्फ़्लूएंस वर्ल्ड स्कूल ने शहर में स्थित मैट्रोपाॅलिस माॅल में  बैसाखी पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शहर का उद्घाटन जिंदगी जिंदाबाद (एन.जी.ओ.) के मुख्य कर्मजीत  सिंह चन्ना एवं उनकी टीम व समाजसेवी व पर्यावरणविद डा. मनमोहन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

विद्यालय के निदेशक पुनीत छाबड़ा,  निदेशिका श्रीमती साक्षी छाबड़ा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी खेत्रपाल ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह व प्लांटर देते हुए उनका स्वागत किया। तत्पश्चात माँ सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया गया।  इसके साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुए, जिनमें बच्चे एवं माता-पिता रैम्प वाॅक (पंजाबी स्टाइल ), सोलो पंजाबी डांस, पंजाबी फोक डांस, पंजाबी ग्रुप डांस आदि प्रस्तुत किए गए । साथ ही साथ उपस्थित दर्शकों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थीं जिनमें रैम्प वाॅक, सोलो पंजाबी डांस, पंजाबी बोलियाँ आदि आकर्षक केंद्र रहे।
समस्त मंच प्रस्तुतियों को निर्णायक मंडली द्वारा जज किया गया तत्पश्चात बेस्ट सोलो डांस, बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट रैम्प वाॅक, बेस्ट पंजाबी बोली के पुरस्कार वितरित किए गए। मुख्य अतिथियों ने सभी विजेताओं को बधाइयाँ दीं एवं समस्त नगरवासियों को बैसाखी की ढेरों शुभकामनाएँ दीं।


विद्यालय की निदेशिका श्रीमती साक्षी छाबड़ा ने मुख्य अतिथियों, सभी प्रतिभागियों एवं दर्शकों को कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति बनाए रखने व आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की सभी ने सराहना की।