रुद्रपुर: आशा हेल्थ वर्कर्स ने उठाई ये मांग,  मनाया मांग दिवस

 | 

रुद्रपुर। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन (सम्बद्ध एक्टू)  की जिलाध्यक्ष ममता पानू  ब्लॉक गदरपुर द्वारा स्कीम वर्कर्स के राष्ट्रीय फेडरेशन  ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन के आह्वान पर कोरोना काल में आशाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा एवं कोरोना भत्ता दिए जाने के संबंध में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा।

 ज्ञापन में आशा सहित सभी स्कीम वर्कर्स को ₹10000 मासिक कोरोना भत्ता दिए जाने, कोरोना ड्यूटी में लगी सभी आशा वर्करों को मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट व अन्य सुरक्षा उपकरण तत्काल मुहैया कराए जाने, कोविड-19 के कार्य में लगी आशा वर्करों का 50 लाख रुपए का जीवन बीमा और 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा लागू किए जाने, आशा वर्कर्स का बकाया मानदेय, पारिश्रमिक व अन्य शेष भुगतान तत्काल किए जाने आदि  मांगे शामिल हैं। मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन   डीएम डाक कार्यालय में हस्तगत कराया गया। उन्होंने सोमवार को मांग दिवस मनाया।