रामनगर - BCA छात्र के जाल में फंस गए एलआईयू दरोगा और हेड कांस्टेबल, विजिलेंस ने ऐसे बिछाया जाल, धरी रह गई होशियारी  
 

 | 

रामनगर - अक्सर पल - पल मिनट और सेकेंड की ख़बरों का पता लगाने वाली स्थानीय खुफिया इकाई (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट- एलआईयू) के दरोगा और हेड कांस्टेबल विजिलेंस के जाल में ऐसे फंसे की होशियारी धरी की धरी रह गई. एलआईयू का रामनगर इंचार्ज दरोगा सौरभ राठी और मुख्य आरक्षी गुरप्रीत सिंह अपनी गिरफ़्तारी की आशंका को भांप तक नहीं सके. रामनगर में पासपोर्ट बनाने के लिए एलआईयू रिपोर्ट लगाने के एवज में दो हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एलआईयू दरोगा और मुख्य आरक्षी को विजिलेंस टीम ने शनिवार को रंगे हाथों दबोच लिया था. 

 

छात्र के साहस से एलआइयू इंचार्ज राठी हुआ बेनकाब - 
बीबीए की पढ़ाई करने वाले छात्र ने कुछ दिन पहले सीएम पोर्टल पर यह शिकायत कर दी. छात्र ने लिखा कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर इंचार्ज उससे रिश्वत मांग रहे हैं. वह पढ़ाई करता है ऐसे में रुपये क्यों और कहां दे, लिहाजा सीएम पोर्टल पर इस शिकायत को गंभीरता से लिया गया और मामले की जांच हल्द्वानी सेक्टर की विजिलेंस को ट्रांसफर कर दी गई. 


सीओ विजिलेंस अनिल मनराल ने बताया कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी. इसमें कहा गया था कि पासपोर्ट बनाने के लिए अभिसूचना इकाई (LIU) रामनगर की ओर से सत्यापन किया जाना था. सत्यापन कराने के एवज में एलआईयू दरोगा सौरभ राठी ने ढाई हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है. शिकायतकर्ता 19 जुलाई को दोबारा उपनिरीक्षक से मिलने गया जिस पर इस बार दो हजार रुपये रिश्वत देने को कहा गया. सीओ अनिल मनराल ने जाल बिछाकर महिला इंस्पेक्टर ललिता पांडे को जांच में लगा दिया. जांच में आरोप सही पाए गए. शनिवार को सुनियोजित तरीके से सीओ मनराल ने फील्डिंग बिछाकर दोनों रिश्वतखोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इसकी भनक एलआइयू कर्मियों को तब हुई, जब रिश्वतखोर पकड़े जा चुके थे.


इंस्पेक्टर के परिचित को भी नहीं छोड़ा - 
चर्चा यह भी है कि जिले में तैनात एक इंस्पेक्टर ने अपने किसी परिचित को एलआइयू इंचार्ज राठी के पास पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए भेजा था, मगर राठी को पैसों की ऐसी भूख थी की विभाग में तैनात इंस्पेक्टर के परिचित से भी दो हजार रुपये ऐंठ लिए. लोग इसलिए शिकायत करने से बचते थे ताकि उनका बना बनाया काम न रुक जाए, मगर एक छात्र की हिम्मत को दाद देनी पड़ेगी जिसमें भ्रष्ट राठी का चेहरा बेनकाब किया. 

 

पूरे जिले की एलआइयू की भूमिका पर सवाल - 
एलआइयू इंचार्ज के पकड़े जाने से पूरे जिले में एलआइयू की भूमिका पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. पासपोर्ट में नाम पर चाय से शुरू होने वाली रकम 500 से शुरू होकर 10 हजार तक पहुंच जाती है. पासपोर्ट के सत्यापन के नाम पर जैसा व्यक्ति मिलता है, उससे उसी हिसाब से पैसे की डिमांड कर दी जाती है. रामनगर में तो ऐसा ही चल रहा था. एलआइयू इंचार्ज की कहानी के किस्से भी शनिवार को सामने आने लगे. 


सीएम पोर्टल पर पहले भी हो चुकी हैं शिकायतें - 
पासपोर्ट बनाने के लिए एलआईयू रिपोर्ट लगाने के एवज में पहले भी कई लोग ने रुपये की मांग करने की सीएम पोर्टल पर शिकायत कर चुके है। सीएम पोर्टल पर हुई शिकायतों पर जांच तो हुई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. सूत्रों के अनुसार लंबे समय से एलआईयू रिपोर्ट लगाने के एवज में रिश्वत ली जाती रही है. एक शिकायत पर छह माह पहले एलआईयू दरोगा को कालाढूंगी भेजा गया था लेकिन महज 10 दिन के बाद वह फिर वह रामनगर आ गए थे.


इस नंबर पर करें शिकायत - 
निदेशक सतर्कता डा. वी मुरुगेशन ने लोगों से भ्रष्टाचार रोकने के लिए आगे आने की अपील की है. निदेशक ने कहा है कि शिकायतकर्ता टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं वाट्सएप नंबर 9456592300 पर किसी भी समय संपर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में योगदान दे सकते हैं.

Tags - रामनगर एलआइयू इंचार्ज रिश्वत लेते विजिलेंस ने पकड़ा, Vigilance caught Ramnagar LIU incharge taking bribe, Ramnagar LIU Head constable Arrest,  taking bribe caught red handed Passport Verification LIU inspector, नैनीताल घूस लेते हुए LIU इंचार्ज को पकड़ा, पासपोर्ट वेरिफिकेशन ले लिए रिश्वत मांगी, रामनगर LIU इंस्पेक्टर घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, Ramnagar LIU Inspector caught red handed taking bribe, LIU's Ramnagar incharge Inspector Saurabh Rathi, एलआईयू का रामनगर इंचार्ज दरोगा सौरभ राठी, रामनगर एलआइयू इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह गिरफ्तार, Ramnagar LIU Inspector Gurpreet Singh arrested

WhatsApp Group Join Now