अल्मोड़ा-सल्ट विधानसभा में मतदान कल, पोलिंग पार्टियां व पुलिस बल हुआ रवाना

 | 

अल्मोड़ा-सल्‍ट उपचुनाव को लेकर प्रचार थम चुका है। प्रत्‍याशियों का भाग्‍य कल ईवीएम में कैद हो जाएगा। वोटिंग कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को अद्र्धसैनिक बलों के साथ बूथों पर भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। आज शाम तक पीठासीन एवं मतदान अधिकारी सहयोगियों और पुलिस वअद्र्धसैनिक बल के जवान के साथ सभी 151 बूथ व 129 मतदान केंद्रों पर तैनाती ले लेंगे। शनिवार को मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा जो शाम पांच बजे तक चलेगा।


सल्ट उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों व पुलिस बल की रवानगी शुरू हो गई है। दिन तक पीठासीन एवं मतदान अधिकारी व कार्मिकों के साथ पुलिस तथा अर्दधसैनिक बलों के जवान सभी 151 बूथ व 129 मतदान केंद्रों में तैनाती ले लेंगे। राजकीय इंटर कॉलेज स्थित नियंत्रण कक्ष से शुक्रवार को सात जोनल व 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 70 नोडल तथा 97 माइक्रो ऑब्जर्वर बारी-बारी सल्ट के लिए रवाना होने शुरू हो गए हैं। साथ ही छह इंस्पेक्टर, 29 एसआइ, 23 हेड कांस्टेबल, 207 कांस्टेबल समेत 250 होमगार्ड और 86 पीआरडी जवानों की भी रवानगी होने लगी है। बीती शाम जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व कप्तान पंकज भट्ट ने मतदान ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों, कार्मिकों व जवानों को ब्रीफ  किया था।