हरेला पर किया गया पौधारोपण

 | 

काशीपुर। उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला को आज पूरा प्रदेश मना रहा है इस मौके पर  तराई की काशीपुर रेंज के अंतर्गत आदित्य नाथ झा इण्टर कालेज में प्रभागीय वनाधिकारी बलवन्त शाही की अध्यक्षता में भी हरेला पर्व के अवसर पर कार्यक्रम व  वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन काशीपुर रेंज अधिकारी ललित कुमार ने किया। जसपुर विधायक आदेश चौहान, एसडीएम आकांक्षा वर्मा, सीओ अक्षय प्रहलाद ने भी फलदार और छायादार वृक्ष लगाकर हरेला पर्व को मनाया। इस मौके पर एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड ही नही बल्कि पूरा देश हरा भरा बना रहे। सभी को ऑक्सीजन, हवा व स्वच्छ पर्यावरण मिले । इसके लिए अधिक से अधिक वृक्षों को लगाना होगा। वहीं सीओ अक्षय प्रहलाद ने कहा कि सिर्फ हरेला पर्व पर ही नहीं बल्कि साल भर में जब भी मौका मिले हर किसी को वृक्षारोपण करना चाहिए, क्योंकि आज की आवश्यकताओं के चलते वृक्षों का कटान हो रहा है, जिसका संतुलन बनाने के लिए हर वर्ग को वृक्षारोपण करना चाहिए, यही नहीं सिर्फ वृक्ष लगाकर ही इतिश्री नहीं होना चाहिए। बल्कि उसका रखरखाव और समय समय पर उसकी देखरेख भी करनी चाहिए।