पिथौरागढ़-यहां लगाये जायेंगे बच्चों के लिए आक्सीजन बैड , डीएम ने दिये निर्देश

 | 

पिथौरागढ़ - बच्चों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला मुख्यालय में कोविड सेंटर बनाए जाने के बाद अब प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बच्चों के लिए पांच-पांच आक्सीजन बैड लगाए जायेंगे।

जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने तैयारियों को लेकर सभी उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी और चिकित्सा अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंनेे जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों में कोरोना से संक्रमित होने वाले बच्चों के उपचार के लिए पांच-पांच आक्सीजन बैड लगाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उपलब्ध कराई जा रही कोरोना किट का समय से वितरण सुनिश्चित किया जाए। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बनाई गई पांच-पांच टीमों से हर रोज अपडेट लेने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। बैठक में सीडीओ अनुराधा पाल, एडीएम आरडी पालीवाल, सीएमओ डा. एचसी पंत आदि मौजूद रहे।