हल्द्वानी-शिकायत पर सडक़ निर्माण देखने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि विकास, दोबारा डामरीकरण  के दिये निर्देश

 | 
dfhdhd

हल्द्वानी-ब्लॉक कार्यालय से कटघरिया बाईपास रोड नहर तक और चंद्र फार्म में बनी रोड की शिकायत पर विधायक प्रतिनिधि विकास भगत का लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। ठेकेदार का भुगतान रोक कर पुन: रोड में डामरीकरण और सील कोड करने को कहा। भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट द्वारा की गई शिकायतों को लेकर विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ हल्द्वानी ब्लॉक कार्यालय कटघरिया बाईपास रोड नहर तक बनी रोड और चंद फार्म में बनी रोड का निरीक्षण किया।

इस दौरानर विधायक प्रतिनिधि ने सडक़ को कई स्थानों पर देखा और सडक़ ने टूटने पर नाराजगी प्रगट करते हुऐ ठेकेदार पर कार्यवाही करने को कहा ।
ठेकेदार के भुगतान से सडक़ पर पुन: डामरीकरण और सील कोड करने को कहा।   जिस पर अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने शिकायत पर इस रोड के ठेकेदार को ब्लॉक से कटघरिया चौफुला बाय पास रोड तक पुन: डामरीकरण और चंद्र फार्म वाली रोड पर पुन: सील कोड करवाने का आश्वासन दिया।

WhatsApp Group Join Now