हल्द्वानी - दर्जा राज्यमंत्री का प्रोटोकॉल मिलने पर, जिला पंचायत अध्यक्षा बेला तोलिया ने जताया सीएम का आभार

 | 

हल्द्वानी - उत्तर प्रदेश सरकार के समय में जिला पंचायत अध्यक्षों से हटाई गई दर्जा राज्यमंत्री का प्रोटोकॉल वापस मिलने से नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष, बेला तोलिया और वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष को दर्जा राज्यमंत्री का ओहदा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल रुद्रपुर में आयोजित सभा में घोषणा करने के बाद बिल को कैबिनेट में लाने की बात कही है।

वही मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद राज्य के सभी 13 जिला पंचायत अध्यक्षों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है। नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्षा बेला तोलिया का कहना है की पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष को दर्जा राज्यमंत्री के प्रोटोकॉल प्राप्त थे। और उन्हें जिला पंचायत के शासकीय कार्यों को करने में एडमिनिस्ट्रेशन के सभी छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों का सहयोग कार्यों को संपन्न कराने में होता था, और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई साल पहले जो जिला पंचायत अध्यक्ष से दर्जा राज्यमंत्री का प्रोटोकॉल छीन लिया गया था, उसकी घोषणा कर आज उन्हें पुनः दर्जा राज्यमंत्री के प्रोटोकॉल वापस कर दिए है।  जिसका वह स्वागत करती हैं वहीं वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी सरकार के इस फैसले को स्वागत योग्य बताया है। और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।