नानकमत्ता: वीकेंड कर्फ्यू का पालन अनिवार्य: कमलेश भट्ट

 | 

नानकमत्ता। कोरोना महामारी के चलते रविवार को कर्फ्यू रहेगा लोग कर्फ्यू का पालन करें तथा कोरोनावायरस से बचाओ को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करें।

      
थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने शनिवार को सरकारी वाहन से लाउडस्पीकर के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को सचेत किया कि रविवार को उत्तराखंड सरकार की गाइडलाइन शासन के निर्देश पर कर्फ्यू घोषित किया गया है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कहा कि सभी लोग कर्फ्यू का पालन करें। अनावश्यक सड़कों पर न निकले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करें। कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले पर पुलिस द्वारा कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कर्फ्यू के दौरान क्षेत्र के लोग अपने घरों पर रहें। थाना अध्यक्ष ने कहा कि शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार हर रात 9:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। जिसका पालन सभी को करना अनिवार्य है।