नानकमत्ता: नशेड़ियों के खिलाफ महाभियान, 21 पुलिस गिरफ्त में

 | 

राजीव कुमार सक्सेना।

नानकमत्ता। पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में गठित पुलिस की अलग-अलग टीमों ने जंगल में छापामारी करते हुए पांच नाबालिग सहित 21 नशेड़ियों को नशे में प्रयोग वस्तुओं तथा मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा किया है।  नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। जबकि नशेड़ीओ को नशा मुहैया कराने वाले दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। 


थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीमों ने थाना क्षेत्र के नानक सागर डैम पर स्थित ग्राम काला बूटा ,गिधौर के जंगलों में घेराबंदी कर छापामारी करते हुए मौके से 21 नशेड़ियों को नशा करते गिरफ्तार किया गया। जिनमे पांच नाबालिग भी शामिल हैं। छापामारी के दौरान पुलिस को मौके से एक मोबाइल फोन, पैंतालीस  सौ रुपये की नकदी, 13 ग्राम इसमें, 10 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, पांच बीड़ी के बंडल, नशे में इस्तेमाल किए जाने वाले चमकीले पेपर, 12 बीट अलग-अलग पर्चियां, एविल इंजेक्शन की खाली शीशियां तथा एक इस्तेमाल किया गया सिरिंज बरामद हुआ है। पकड़े गए 21 नशेड़ियों में से 16 नशेड़िओं ने अपना नाम सनी पोखरिया पुत्र विजेंद्र पोखरिया, निवासी खटीमा, अविनाश सावंत पुत्र मनमोहन सिंह निवासी मेला घाट रोड खटीमा, छत्रपाल वर्मा पुत्र बाबूराम वर्मा निवासी मीना बाजार बनबसा, चंपावत, अमन राणा पुत्र सुरेंद्र सिंह राणा ऊंची महुवट खटीमा, अभिषेक सिंह पुत्र श्याम सिंह, विजेंद्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी ऊंची महुवट खटीमा, आमिर पुत्र शकील निवासी वार्ड नंबर 6 बिगरा बाग खटीमा, मोहम्मद अलीम पुत्र हसीन अहमद निवासी वार्ड नंबर 6 खटीमा, अविनाश सिंह राणा पुत्र नरेश सिंह राणा निवासी विगराबाग खटीमा, नीरज अधिकारी पुत्र माधव सिंह वार्ड नंबर 11 टनकपुर चंपावत, इरफान पुत्र नवाब खान निवासी वार्ड नंबर 4 खटीमा, अनुराग गोस्वामी पुत्र गंगा नाथ गोस्वामी चारू बेटा खटीमा, दीपक थापा पुत्र गोपाल सिंह थापा निवासी चारुबेटा खटीमा, अजमल पुत्र बाबू निवासी वार्ड नंबर 6 खटीमा, शोभित बिष्ट पुत्र विमल बिष्ट निवासी थाने के पास खटीमा, सुनील चंद पुत्र हीरा चंद निवासी कंजाबाग खटीमा बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध नारकोटी एक्ट की धारा- 8/22/27/29/60 में मुकदमा दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। वहीं पकड़े पांच नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। छापामार कार्रवाई करने वाली टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा मनोज कुमार ठाकुर, थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, एसएसआई लक्ष्मण सिंह,दरोगा ललित मोहन रावल, धर्मेंद्र आर्य, नवीन बुधनी, सिपाही हरेंद्र थापा, प्रकाश आर्य, हेम चंद फुलारा, बिजेंद्र नेगी, शाहनवाज अंसारी, चंद्र सिंह थापा, चालक महिपाल शामिल थे।

पुलिस की छापामारी के दौरान नशेड़ियों को नशे की खेप पहुंचाने वाले हरजिंदर सिंह उर्फ लाली उर्फ जस्सी पुत्र बग्गा सिंह तथा उसका भाई कक्की की पुत्र बग्गा सिंह निवासी गिधौर मौके से फरार हो गए। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है ।