नैनीताल-अब ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे होगा वैक्सीनेशन, बुजुगों को मिलेगा फायदा

 | 

नैनीताल जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में सुस्त टीकाकरण की रफ्तार परेशानी बन रही है। अब भी अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जागरूकता के अभाव में वैक्सीन नहीं लगवा रहे।  स्वास्थ्य महकमे ने दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले शारीरिक रूप से असमर्थ बुजुर्गों के टीकाकरण के लिए मोबाइल वैक्सीनेशन वैन दौड़ाने का फैसला लिया है। इसके लिए सबसे पहले मोबाइल वैक्सीनेशन टीम का गठन करना होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डा. भागीरथी जोशी ने इस संबंध में सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी किया है।

जिले द्वारा मोबाइल वैक्सीनेशन टीम का गठन किया जाएगा। साथ ही वैक्सीनेटर और वैरीफायर को कोविन पोर्टल के प्रयोग के लिए भी प्रशिक्षित किया जाना जरूरी होगा। प्रत्येक वैन में एईएफआई किट रखनी जरूरी होगी। जिसमें टीका लगाने के बाद संबंधित व्यक्ति में उत्पन्न होने वाली किसी प्रतिकूल परिस्थिति में उसे इलाज देने लायक मेडिकल किट होगा। इस किट के उपयोग का प्रशिक्षण भी कर्मियों को देना होगा।

-----