नैनीताल - सुपर हिट फिल्मों की हुई है शूटिंग, जानिए 1965 से 2022 तक वह कौन सी हैं 10 फिल्में 

 | 

सताक्षी  मिश्रा -: Bollywood Hindi Films Shooting in Nainital - उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए कहा जाता है, जहाँ कैमरा रखो वहीं लोकेशन बन जाती है, ये शाम मस्तानी .... कटी पतंग पिक्चर का यह गाना तो आपने खूब सुना होगा, यह हिट सांग मशहूर हिल स्टेशन नैनीताल की झील (Nainital Lake) में शूट किया गया था। उत्तराखंड राज्य में स्थित नैनीताल बहुत सुंदर जगह है। जहाँ बॉलीवुड से लेकर कई तमाम पिक्चरों की सूटिंग हुई है।


आज हम आपको कुछ ऐसी 10 हिट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी शूटिंग नैनीताल और उसके आसपास के इलाकों में हुई है
1 . भीगी रात ( BHIGI RAAT)  भीगी-रात 1965 में अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, मीना कुमारी, कामिनी कौशल, शशिकला, राजेंद्र नाथ अभिनीत सुपरहिट फिल्म भीगी रात रिलीज हुई थी।  

2 . अनिता ( ANITA ) अनीतासुपरहिट फिल्म अनिता 1967 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में साधना और अपने समय के सबसे लोकप्रिय अभिनेता मनोज कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। प्रमुख किरदार अनीता की भूमिका साधना ने निभाई थी और मनोज कुमार ने अनीता के प्रेमी नीरज की भूमिका निभाई थी।

3.  कटी पतंग (KATTI PATANG) जो नैनीताल में फिल्माई गई है, इस फिल्म में अभिनेत्री आशा पारेख, अभिनेता राजेश खन्ना और प्रेम चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई है। ये फिल्म  29 जनवरी 1971 में रिलीज हुई थी।

4. फिल्म गुमराह (GUMRAAH) जो नैनीताल में फिल्माई गई है इस फिल्म में माला सिन्हा ,सुनील दत्त ,निरूपा रॉय, अशोक कुमार ने अहम भूमिका निभाई है। ये फिल्म 3 अगस्त साल 1993 को रिलीज हुई थी। 

5.  ''फिल्म सिर्फ तुम " (SIRF TUM) प्रिया  गिल , संजय कपूर , सुष्मिता सेन , सलमान खान , मोहनीश बहल , कड़ेर खान  ने अहम भूमिका निभाई है। ये फिल्म 16 जुलाई 1999 में रिलीज हुई थी।

6.  फिल्म बाज ए बर्ड इन डैन्जर (BAAZ A BIRD IN DANGER) है जिसकी शूटिंग ज्यादातर नैनीताल में हुई है। इस फिल्म में करिश्मा कपूर, सुनील शेट्टी ,जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, प्रीति झंगियानी और अदिति गोवित्रिकर ने मुख्य भूमिका निभाई है। ये फिल्म 7  फ़रवरी 2003 में रिलीज हुई थी।

7.  "कोई मिल गया" (KOI MIL GAYA ) जो नैनीताल के भीमताल में  फिल्माई गई है। ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसकी शूटिंग ज़्यादातर नैनीताल, भीमताल, और कौसानी में फिल्माई गई है। इस फिल्म में रेखा, रितिक रोशन और प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म 8 अगस्त 2003 में रिलीज हुई थी। 

8. विवाह (VIVAH) जो नैनीताल मे शूट की गयी है इसमे अभिनेता शाहिद कपूर ओर अभिनेत्री अमृता राव मुख्य भूमिका पर हैं, यह फिल्म काफी हिट हुई थी। यह फिल्म 10 नवंबर  2006 में रिलीज हुई थी ।

9. प्यार जिंदगी है आईएमजीमल्टी-स्टारर फिल्म प्यार जिंदगी है 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के ज्यादातर सीन नैनीताल के आसपास के इलाकों में शूट किए गए थे। आशिमा भल्ला, राजेश खन्ना, विकास कलंत्री, मोहनीश बहल और असावरी जोशी ने प्रमुख भूमिका निभाई।

10.  "द लेडी किलर " (THE LADY KILLER) जो नैनीताल में फिल्माई गई है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पांडेकर और प्रियंका बोस ने भूमिका अदा की है ,ये फिल्म 20 मई 2022 में रिलीज हुई थी। ये वो दस फिल्में है जिनकी शूटिंग नैनीताल और उसके आसपास के इलाकों में हुई थी।

TAGS ;-: Nainital Movie shooting,Nainital web series , Movies shot in Nainital ,Nainital movie cast ,Nainital movie wikipedia

WhatsApp Group Join Now