नैनीताल - राजकीय महाविद्यालय दोषापानी और पतलोट में निर्विरोध हुआ छात्र संघ का गठन, प्राचार्यों ने दिलाई शपथ 
 

 | 

नैनीताल - राजकीय महाविद्यालय दोषापानी नैनीताल (Government degree college Doshapani Nainital Student Union Election 2023) में छात्रसंघ चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गए हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अजरा परवीन ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष में अध्यक्ष महेंद्र सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष अजय कुमार, कोषाध्यक्ष विनीता आर्या, संयुक्त सचिव ममता आर्या, और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि रजनी बिष्ट को प्राचार्य द्वारा शपथ दिलाई गई इस मौके पर छात्रसंघ प्रभारी डॉक्टर दीपा वर्मा सहित सभी प्राध्यापक डॉ. भुवन तिवारी डॉ. अनीता नेगी डॉ. अनीता बिष्ट डॉ. दिनेश पांडे डॉ. अजय गुरुरानी मौजूद रहे। 

 

राजकीय महाविद्यालय पतलोट में भी निर्विरोध निर्वाचन - 
वहीं ओखलकांडा ब्लॉक के राजकीय महाविद्यालय पतलोट (Government degree college Patlot Nainital Student Union Election 2023) में भी छात्र संघ का चुनाव निर्विरोध निर्वाचित हुआ। छात्र संघ के सात पदों पर एक-एक प्रत्याशी के ही मैदान में होने के चलते बिना चुनाव के ही छात्रसंघ का गठन हुआ। छात्र संघ अध्यक्ष ललित सिंह, उपाध्यक्ष हिमांशी पनेरू, सचिव पूजा पनेरू, संयुक्त सचिव महिपाल सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेमा  बिष्ट, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि इंदू मटियाली और सांस्कृतिक सचिव के पद पर उमा भट्ट निर्वाचित हुए । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जीएस यादव ने निर्वाचित छात्रसंघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

WhatsApp Group Join Now