हल्द्वानी-प्रवासियों को लेकर नैनीताल जिला प्रशासन ने उठाया ये कदम, कोरोना को लेकर हुआ सख्त

 | 

हल्द्वानी-उत्तराखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है। जिसको लेकर नैनीताल जिला प्रशासन सख्त हो गया है। अब नैनीताल जिले में आने वाले हर नागरिक को  होम क्वारंटीन होना पड़ेगा। जिलाधिकारी धीराज गब्र्याल के निर्देश पर नोडल अधिकारी कोरोना नियंत्रण विनोद कुमार ने बताया कि अब नैनीताल जिले में आने वाले हर प्रवासी को शासन द्वारा तय क्वारंटीन की अवधि तक होम क्वारंटीन रहना होगा। क्वारंटीन की अवधि पूरी होने के बाद कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट रखनी होग। इस संबंध में नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के साथ सभी उपजिलाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया है। इसका उल्लंघन हुआ तो कार्रवाई होगी।