हल्द्वानी-कोरोना का लेकर सख्त हुआ मंडी समिति, कल से होगी कर्मचारियों, व्यापारियों और पल्लेदारों की कोरोना जांच 

 | 

हल्द्वानी-प्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है ऐसे में मंडी समिति ने कारोबारियों के साथ बैठक की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शुक्रवार से मंडी के सभी कर्मचारियों, व्यापारियों और पल्लेदारों की कोरोना जांच कराई जाएगी। इस दौरान बैठक में मंडी समिति ने कहा कि सभी की जांच आढ़ती व्यापारी संघ भवन में सुबह दस बजे से शिविर लगाकर की जाएगी। इसके अलावा शुक्रवार सुबह आठ बजे से एसडीएम विवेक राय, मंडी सचिव विश्वविजय सिंह देव, मंडी चौकी इंचार्ज दिनेश चंद्र जोशी की मौजूदगी में मंडी परिसर में मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए भी अभियान चलाया जाएगा। मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह ने व्यापारियों से कहा कि उनका पहला लक्ष्य मंडी को खुला रखना है जिससे कि पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों के काश्तकार अपनी उपज को यहां लाकर बेच सकें।

उन्होंने कहा कि कहा कि मंडी को निर्बाध चलाने के लिए कड़े निर्णय लेने होंगे जिसमें सभी व्यापारियों का सहयोग जरूरी होगा। इस दौरान बैठक में मंडी समिति उपाध्यक्ष रवींद्र रैकुनी, एसडीएम विवेक राय, मंडी सचिव विश्वविजय सिंह देव, मंडी चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी, मंडी निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी, भुवन नाथ गोस्वामी, सौरभ डंगवाल, पंकज वर्मा, वरिष्ठ लिपिक गणेश त्रिपाठी, हिमांशु मेर, चरनजीत सिंह, दुर्गादत्त तिवारी, प्रेम मदान, देवानंद सिंधी, जीवन सिंह कार्की आदि मौजूद रहे।