लालकुआं- कोरोना से लडऩे को विधायक दुम्का ने जारी की लाखों की धनराशि, ऐसे मिलेगा फ्रंटलाइन वॉरियर्स और क्षेत्र को फायदा

 | 

लालकुआं- कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने लाखों रुपए की धनराशि जारी की है। दुम्का ने बताया कि पहले लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स 115 आशा कार्यकर्ताओं प्रत्येक को  एक किट दी जाएगी जिसमें 15 वस्तुएं रहेंगी।  इसके अलावा गिभग 383600 रूपये की लागत से लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की 137 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को एक बैटरी चलित मशीन व साथ में सैनिटाइजर दिया जाएगा। विधानसभा लालकुआं के सभी राजकीय चिकित्सालय ,पुलिस कोतवाली थाना चौकियों व बहुदेशीय किसान सेवा सहकारी समितियों में ऑटोमेटिक हैंड सेनीटाइजर मशीन मय सैनिटाइजर जिसकी कीमत रूपये 115000 तथा विधानसभा के 174 आंगनबाड़ी केंद्रों व उप केंद्रों सहायक केंद्रों पर कोविड केयर किट इसकी कुल लागत रूपये 505800 साथ ही विधानसभा लालकुआं के सभी एएनएम सेंटर जिनकी कुल संख्या 13 है में कोविड केयर किट रूपये 37791 जारी करने की संस्तुति की गई।

इस दौरान उन्होंने कहा कोरोना की इस लड़ाई में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार आम आदमी का जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही नए टीकाकरण केंद्र खोलने के साथ ही युवाओं का व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से कोविड-19 नियमों का पालन करने का आह्वान किया।