नानकमत्ता-अवैध खनन में बड़ी कार्यवाही, यहां चल रहा था अवैध खनन तभी हुई वन क्षेत्राधिकारी की एंट्री

 | 

 नानकमत्ता- तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएसओ के निर्देशन में अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं। अभियान के तहत रंसाली वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार धौलाखंडी ने वन टीम के साथ ग्राम साधुनगर से अवैध खनन पर छापामार कार्यवाही की। छापेे के दौरान वन विभाग द्वारा साधुनगर क्षेत्र में राजस्व व आरक्षित वन क्षेत्र की सीमा के पास वन उपज के अवैध अभिवहन के अपराध में एक ट्रैक्टर ट्राली को जब तक किया है। वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार धौलाखंडी ने कहा की वन विभाग द्वारा अवैध खनन को लेकर लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। वन उपज की हानि किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छापा मारने वाली टीम में वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार धौलाखण्डी, नरेन्द्र पाण्डे, विनोद मेहता, गजेन्द्र बिष्ट, मोनू आदि थे।