लालकुआं - फिर चर्चाओं में विधायक साहब, जिलाधिकारी के साथ हुई बहस के बाद अब कांग्रेसी नेता से हुई नोकझोंक

 | 

लालकुआं - लालकुआं से विधायक मोहन सिंह बिष्ट का कांग्रेसी नेता के साथ बहस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक दिन पूर्व ही जिलाधिकारी और विधायक के बीच गौला नदी में चैनेलाइजेशन को लेकर हुई बहस पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी है. वही आज एक और वीडियो वायरल हो गया जिसमें कांग्रेसी नेता और विधायक आपस में जमकर बहस करते दिखाई दे रहे हैं. 



दरअसल बताया जा रहा है कि मामला कार रोड जड़ सेक्टर में लगी नुमाइश का है जहां उद्घाटन करने आए विधायक के सामने, विधायक का चुनाव लड़ चुके कांग्रेसी नेता कुंदन मेहता ने सवाल पूछा कि आखिर जमीन को कटाव को रोकने के लिए इतनी मेहनत नवंबर दिसंबर के महीने में क्यों नहीं की जाती है. आज जब जमीन नदी में बह गई फिर जेसीबी लगाई गई है और यह पैसा सारा बर्बाद हो जाएगा. 


इस सवाल के बाद विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने जमकर कांग्रेसी नेता को जमकर कोसा, आसपास बैठे अन्य गणमान्य लोग कुछ समझपाते इसके बाद बहस और तेज हो गई. दोनों के बीच बहस इतनी बड़ी की विधायक वहां से उठकर चले गए और यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
 

WhatsApp Group Join Now