Kumaon News - यहां SLO के खाते से उड़ाए 13 करोड़ 51 लाख, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप 

 | 

Kumaon News - उत्तराखण्ड में ऊधम सिंह नगर जिले में एसएलओ के खाते से लगभग 13 करोड़ 51 लाख रूपये की धन राशि को फर्जी चैक पर फर्जी सिग्नेचर के माध्यम से निकालने का मामला सामने आया है. जिसके बाद जिला प्रशासन सहित पुलिस के अधिकारी बैंक पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. नैनीताल रोड स्थित इंडसइंड बैंक की रुद्रपुर शाखा में एनएच के खाते में मिलाने के दौरान 13 करोड़ 51 लाख रूपये की कमी मिली जिसपर पूरी जानकारी लेने पर पता चला कि किसी व्यक्ति के द्वारा फर्जी चेक लगाकर फर्जी हस्ताक्षर करके बैंक खाते से करोड़ों रुपए की धनराशि को निकाला गया.


सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दीं, जिन खातों में लेन-देन हुआ है उसमें मौजूद 6 करोड़ रुपए की धनराशि पर लेन-देन से रोक लगा दी है. पुलिस एवं प्रशासन की टीम अभी भी बैंक में मौजूद हैं. और बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ करने के साथ सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है. वहीं इसके साथ ही यूपी के सांवली बागपत के एसडीएम के खाते से फर्जी चैक के माध्यम से 4 करोड़ की धनराशि इंडसइंड बैंक की रुद्रपुर शाखा से खातों में ट्रांसफर की गई है.

WhatsApp Group Join Now
News Hub