बागेश्वर-जिले में इन तीन जगहों पर बनेंगे कोविड केयर सेंटर, ऐसे मिलेगा बेहतर उपचार

 | 

बागेश्वर- कोरोना संक्रमण बढऩे से जिला प्रशासन अलर्ट है। पर्यटन आवास गृह कौसानी का अधिग्रहण कर लिया गया है। वहां 84 बेड का कोविड केयर सेंटर बनेगा। इसके अलावा कपकोट महाविद्यालय में 50 बेड और कांडा के पॉलीटेक्निक कॉलेज में 30 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाने का प्रस्ताव है। अलबत्ता कोरोना को हराने और मरीजों को बेहतर उपचार देने की दिशा में जिला प्रशासन के कदम आगे बढ़ रहे हैं।

बता दें कि वर्तमान में बागेश्वर में 100 बेड क्षमता वाला कोविड केयर सेंटर संचालित हो रहा है। विगत दिनों 25 बी टाइप के ऑक्सीजन सिलेंडर जिले में आ गए हैं। इसके साथ ही 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर हरिद्वार से मिले हैं। 20 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर सीएमओ कार्यालय से जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदे गए हैं। सीएसआर के माध्यम से 100 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दिल्ली से खरीदे जा रहे हैं। 100 जंबो सिलेंडर महाराष्ट्र के वेंडर्स से जल्द जिले को मिल सकेंगे। जिले में निर्बाध सप्लाई के लिए सीएसआर के माध्यम से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। यह प्लांट मई के अंत तक जिला चिकित्सालय में लग सकेगा। इसके साथ ही सीएचसी कपकोटए बैजनाथ के लिए भी प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं।