Khatima News - जलभराव में फंसे परिवार को बचाने के चक्कर में दो लोगों ने गवां दी जान, परिवार में मचा कोहराम
Jul 8, 2024, 18:14 IST
|
Khatima News - उधम सिंह नगर के खटीमा के हल्दी गांव के दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई. दोनों युवक जलभराव में फंसे परिवार को बचाने के लिए गए थे. मूसलाधार बारिश के बीच हल्दी गांव में हुए जलभराव में एक परिवार फंसा था. हल्दी निवासी प्रिंस कुमार (18) पुत्र राम कृपाल और सन्नी (20) पुत्र धर्मेंद्र कुमार कुछ युवकों के साथ परिवार को बचाने के लिए गए थे. इस दौरान दोनों युवक पानी में डूब गए.
सूचना मिलने पर तहसीलदार हिमांशु जोशी राजस्व टीम और एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से एसडीआरएफ ने रेस्क्यू के दौरान दोनों युवकों के शव पानी में बरामद किए. दोनों युवक तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. विधायक भुवन कापड़ी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज दिया गया है.
WhatsApp Group
Join Now