कालाढूंगी- छोटी छोटी ग्रामसभाओं में भी विकास की समीक्षा कर रहे हैं नेता विकास भगत, बोले शानदार होगी हर गली चौराहा

 | 

विधानसभा चुनाव 2022 जितना नजदीक आ रहे हैं नेताओं ने अपने क्षेत्र के रुके वे सभी कामों को पूरा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। अब  कालाढुंगी के विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ग्राम सभा स्तर पर भी जाकर विकास परियोजना   की समीक्षा कर रहे हैं। विधायक प्रतिनिधि विकास भगत  ने कालाढूंगी विधानसभा के रामपुर रोड में स्थित गांव बजवालपुर में ग्राम प्रधान श्रीमती भवानी नेगी के नेतृत्व में एक बैठक में भाग लिया। जिसमें ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक और शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत द्वारा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण करने के लिए आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने जनता जनार्दन को उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लालमणि निवाड़ के पश्चिमी और पूर्वी धड़ा के आंतरिक मार्ग भी स्वीकृत हो चुके हैं जिससे जनता को सड़क पर चलने में सुगमता होगी।इस अवसर पर पूर्व प्रधान ललित मोहन नेगी जी,नवींन उपाध्याय जी, श्री महेश ज्वाला जी,दीपू नेगी जी, भूपेंद्र सिंह मोनी जी, चंद्र प्रकाश उपाध्याय जी, सिंह रजवार जी,दान सिंह नेगी जी, कुलदीप नेगी जी,कमल दुर्गापाल जी, ललित बोहरा जी,वीरेंद्र नेगी जी, रमेश पंत जी,प्रकाश पांडे जी, शेखर नगरकोटी जी समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।