हल्द्वानी- के. आर. मंगलम विश्वविद्यालय के पत्रकारिता के छात्रों ने किया यू ओ यू के 'हैलो हल्द्वानी' रेडियो का शैक्षिक भ्रमण
हल्द्वानी-( रेनू मेहता) - के. आर. मंगलम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम के पत्रकारिता के 26 विद्यार्थियों ने उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय से संचालित होने वाले सामुदायिक रेडियो 'हैलो हल्द्वानी' में शैक्षिक भ्रमण किया।
इस भ्रमण के दौरान सभी विद्यार्थियों ने सामुदायिक रेडियो की कार्यप्रणाली को समझने का प्रयास किया। इस अवसर पर “हैलो हल्द्वानी” रेडियो के प्रभारी डॉ० राकेश चन्द्र रयाल ने बताया कि उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा में लगातार काम कर रहा है और सामुदायिक रेडियो मुक्त और दूरस्थ शिक्षार्थियों के लिए सहायक है।
उन्होंने कहा कि किस प्रकार सामुदायिक रेडियो समुदाय हित में लगातार कार्यक्रम प्रसारित करता है, वे कैसे सरकारी योजनाओं को समुदाय तक पहुंचते है और समाज की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचते है। इसके साथ ही समुदाय के रोजी-रोटी, स्वास्थ, शिक्षा, आपदा प्रबंधन को लेकर सामुदायिक रेडियो काम कर रहे हैं।
हैलो हल्द्वानी लगातार उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय से जुड़े शिक्षार्थियों के साथ ही अपने क्षेत्र के आस-पास के पूरे समुदाय को लेकर काम कर रहा है। युवाओं के लिए यंग हल्द्वानी, महिलाओं के लिए आधी आबादी, बच्चों के लिए बच्चों की दुनिया, स्वास्थ्य को लेकर हैल्दी हल्द्वानी, विशेष कार्य करने वाले व्यक्तियों को पहचान दिलाने के लिए मिसाल-बेमिसाल जैसे कार्यक्रम लगातार हैलो हल्द्वानी रेडियो लेकर आता है।
इसके अतिरिक्त के. आर. मंगलम विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर करण सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सामुदायिक रेडियो के महत्व पर प्रकाश डाला। गुरुग्राम के विद्यार्थियों ने रेडियो स्टेशन में विजिट कर रेडियो प्रस्तोता सुनीता भट्ट और अनिल नैलवाल से रेडियो स्टेशन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक जाना।