हल्द्वानी-कांग्रेस की दिल्ली बैठक से पहले इंदिरा का बड़ा बयान, किसी के कहने सुऩने से कुछ नहीं होगा

 | 

हल्द्वानी-एक बार फिर कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया है।  दिल्ली में कांग्रेस की बैठक के बाद एक और बैठक शनिवार को आयोजित होने जा रही है दिल्ली में जिसमें भाग लेने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता दिल्ली रवाना हो गए है। पूर्व हरीश रावत पहले से ही दिल्ली में है। अब नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदय और प्रीतम सिंह भी दिल्ली कल बैठक के पहले पहुंच जाएंगे। 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने के हरीश रावत के बयान को लेकर इंदिरा हृदयेश ने दो टूक शब्दों में कहा कि कांग्रेस अपनी परंपरागत नीति से काम करेगी जो पार्टी का नियम होगा, उसी आधार पर कांग्रेस पार्टी अपना चेहरा घोषित करेगी। यह किसी के कहने या सुनने से नहीं होगा।


पार्टी आलाकमान जो आदेश देगा पार्टी के हर व्यक्ति को उस आदेश का पालन करना होगा। दिल्ली में कल कांग्रेस की एक बैठक होने जा रही है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष भी शामिल होने दिल्ली जा रही हैं। बताया जा रहा है कि 2022 में विधानसभा चुनाव की रणनीति को देखते हुए चर्चा की जा सकती है।चुनाव संचालन की कमान किस नेता को दी जाएगी और पार्टी की रणनीति क्या होगी। इस पर इस बैठक में विचार किया जा सकता है। हालांकि दिल्ली क्या होगा इस पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने अभी कुछ भी बोलने से इनकार किया है।