नैनीताल - भारत की पहली इंटर स्कूल हाइड्रो राकेट्री आकाशयान स्पर्धा - 2023 का समापन, 25 से अधिक रॉकेट्स लॉन्च 
 

 | 

नैनीताल - 15 अक्टूबर को नैनीताल मे एस्ट्रोपाठशाला द्वारा आयोजित एक बहु प्रत्याशित कार्यक्रम आकाशयान स्पर्धा -2023  (Nainital Inter School Hydro Rocketry Sky Competition-2023) का नैनीताल स्थित सेंट जोसफ कॉलेज मे सफलता पूर्ण समापन हुआ. जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए 17 स्कूल के 65 से ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया और अपनी राकेट्री मेकिंग कुशलता का परिचय देते हुए 25 से ज्यादा हस्तनिर्मित हाइड्रो रॉकेट्स को लॉन्च किया.

आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ARIES OBSERVATORY) के निदेशक और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर दीपांकर बनर्जी ने एक हाइड्रो राकेट को लॉन्च करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के अतिथि प्रो. एम. सी. लोहानी, ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल निदेशक और विशिष्ट अतिथि Brother Hector Pinto, प्रिंसिपल सेंट जोसफ कॉलेज थे.



इस कार्यक्रम को दो वर्गों जूनियर (कक्षा 3- 5) और सीनियर (कक्षा 6-10) मे आयोजित किया गया. बच्चों ने इन रॉकेट्स को बनाने मे एस्ट्रोपाठशाला क्लास मे उन्हें राकेट्री कार्यशाला मे सिखाये गए राकेट्री ज्ञान का उपयोग करते हुए स्क्रैप प्लास्टिक बॉटल्स से अपने रॉकेट्स बनाये, जिसमे ईंधन के रूप मे पानी और डिटर्जेंट का मिश्रण का उपयोग किया और एक प्रेशर पंप की सहायता से राकेट के लिए जरूरी थ्रस्ट प्राप्त किया. अपने मे इस अनूठे कार्यक्रम मे आसमान मे उड़ते हुए बच्चों के रॉकेट्स को देख कर वहां उपस्थित सभी विद्यार्थी, स्कूल प्रिंसिपल, निदेशक और अभिभावक रोमांचित हो उठे.

एस्ट्रोपाठशाला, एस्ट्रोवर्स एक्सपीरियंस प्राइवेट लिमिटेड की एक शाखा है जो छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान और रोबोटिक्स की शिक्षा देती है। आकाशयान स्पर्धा के माध्यम से एस्ट्रोपाठशाला बदलते भारत की तकनीकी विकास को विश्व के सामने प्रस्तुत करने का एक प्रयास है।

WhatsApp Group Join Now