Haldwani Violance - बनभूलपुरा बवाल में एक और व्यक्ति ने STH तोड़ा दम, आर - पार हो गई थी गोली
Feb 13, 2024, 14:57 IST
|
Haldwani Violance - गुरुवार आठ फ़रवरी को बनभूलपुरा में उपद्रवियों के बवाल बाद प्रशासन ने उपद्रवियों के पैर में गोली मारने के आदेश जारी किए थे। हल्द्वानी हिंसा में पांच लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी, जबकि तीन लोगों का एसटीएच में इलाज चल रहा है। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। आज एक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, आठ फरवरी को हिंसा के दौरान घायल हुए बनभूलपुरा निवासी अलबसर, इशरार और शहनवाज को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। तीनों की हालत गंभीर थी। इशरार के सिर में गोली लगी थी जो आर-पार हो गई थी और इलाज के दौरान आज उसकी सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई है। अब तक दंगे में मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। इस हिंसा में फईम कुरैशी, जाहिद, मो .अनस, शब्बान व प्रकाश कुमार की पहले ही मौत हो चुकी है
WhatsApp Group
Join Now