हल्द्वानी-अब सप्ताह में केवल दो दिन चलेंगी काठगोदाम से देहरादून ट्रेन, ये ट्रेनें हुई रद्द

 | 

हल्द्वानी-कोरोना महामारी में रेल यात्रियों की संख्या व रेलवे की कमाई में बड़े स्तर पर कमी आई है। जिसके लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 04126 अब सप्ताह में सिर्फ  दो दिन चलेगी। जिसमें वह रविवार व बुधवार को काठगोदाम से देहरादून के लिए रवाना होगी। पहले यह ट्रेन शुक्रवार को भी संचालित हो रही थी। ट्रेन का समय पहले की ही तरह काठगोदाम से 19 बजकर 55 मिनट रहेगा। काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि नए नियम 30 मई से लागू होंगे।


इसके अलावा रेलवे प्रशासन द्वारा पर्याप्त यात्री संख्या न होने के कारण 05074 टनकपुर-सिगरौली विशेष ट्रेन का संचालन 30 जून तक निरस्त कर दिया है। इसके अलावा 05076 टनकपुर-शक्तिनगर विशेष ट्रेन का संचालन 29 जून तक और 05073 सिगरौली-टनकपुर विशेष ट्रेन का संचालन एक जुलाई तक निरस्त रहेगा। 05075 शक्तिनगर-टनकपुर विशेष ट्रेन 30 जून तक निरस्त रहेगी।