हल्द्वानी-अब होम कोरेन्टीन मरीजों पर निगाह रखेंगी बीआरटी और सीआरटी, बढ़ते मामलों पर अलर्ट हुआ प्रशासन

 | 

हल्द्वानी- आज मुख्य विकास अधिकारी एवं लॉजिस्टिक सेक्शन चीफ  कोविड-19 नरेन्द्र सिंह भंडारी ने कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुये कोविड 19 संक्रमण से निपटने एवं प्रभावी नियंत्रण रोकथाम तथा होम कोरेन्टीन में रखे गये व्यक्तियों की निगरानी कॉन्टैक्ट ट्रेकिंग के लिए बीआरटी एवं सीआरटी टीमें गठित कर दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति का आंकलन करते हुये राज्य सरकार द्वारा इसे महामारी घोषित किया है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से जिलों में कोरोना संक्रमण के पॉजेटिव केसों की संख्या में एकाएक तेजी से वृद्धि हुई है, ऐसे में कॉन्टैक्ट ट्रेकिंग आवश्यक हो गई है।

 
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकास खंड बेतालघाट के लिए खंड विकास अधिकारी दयाकिशन सुयाल, सीडीपीओ बीना रावत, चिकित्साधिकारी डा. सतीश चन्द्र पंत, विकास खण्ड भीमताल में खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, सीडीपीओ शोभा सिंह, चिकित्साधिकारी डा. एनसी तिवारी, विकास खण्ड धारी में खण्ड विकास अधिकारी तारा हृयांकी, सीडीपीओ सुशीला आर्या, चिकित्साधिकारी डा. हिमांशु कांडपाल, विकास खण्ड हल्द्वानी में खण्ड विकास अधिकारी डा. निर्मला जोशी, सीडीपीओ चम्पा कोठारी, चिकित्साधिकारी डा. हरीश पाण्डे, विकास खण्ड कोटाबाग के लिए खण्ड विकास अधिकारी हरिशंकर पाण्डे, सीडीपीओ भाग्यवंती पाण्डे, चिकित्साधिकारी डा. देवेश चौहान, विकास खण्ड ओखलकांडा हेतु खण्ड विकास अधिकारी आरसी भट्ट, सीडीपीओ रेनु यादव, चिकित्साधिकारी डा. एसपी सिह, विकास खण्ड रामगढ़ हेतु खण्ड विकास अधिकारी चन्द्राराज, सीडीपीओ शीला रौतेला, चिकित्साधिकारी डा. गौरव काण्डपाल, विकास खण्ड रामनगर हेतु खण्ड विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र आर्य, सीडीपीओ शिल्पा जोशी तथा चिकित्साधिकारी डा. दिनेश कोहली को ब्लाक प्रतिक्रिया टीम बीआरटी का दायित्व दिया गया है।

भंडारी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के लिए हल्द्वानी नगर निगम हेतु नगर आयुक्त चन्द्र सिह मर्तोलिया, सीडीपीओ रेनु मर्तोलिया, चिकित्साधिकारी डा. अजय शर्मा, नगर पंचायत भीमताल हेतु चिकित्साधिकारी डा. एनसी तिवारी, सीडीपीओ शोभा सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बिजय बिष्ट, नगर पालिका नैनीताल हेतु अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, चिकित्साधिकारी डा. बीके पुनेरा, सीडीपीओ शोभा सिंह, नगर पालिका भवाली हेतु अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत, सीडीपीओ शोभा सिह, चिकित्साधिकारी डा. सुधीर कन्याल, नगर पंचायत लालकुआं हेतु अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल, चिकित्साधिकारी डा. अजय दीक्षित, डा. सीमा आर्या, डा. लव पाण्डे, सीडीपीओ रेनु मर्तोलिया, नगर पंचायत कालाढंूगी हेतु अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली, चिकित्साधिकारी डा. अमित मिश्रा तथा नगर पालिका रामनगर हेतु चिकित्साधिकारी डा. प्रशांत कौशिक, सीडीपीओ शिल्पा  जोशी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भरत त्रिपाठी को नगर स्तरीय प्रतिक्रिया टीम सीआरटी टीम का दायित्व सौपा गया है। 

मुख्य विकास अधिकारी ने जारी आदेश मे कहा है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रवार टीमें आपसी समन्वय स्थापित करते हुये ग्रामवार सर्वे कराकर बाहर से आये हुये प्रवासियों को ही कोरेन्टीन काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग मे रखते हुये उन पर कडी निगरानी रखेंगे। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु प्रचार प्रसार एवं कोेरेन्टीन मे रखे गये व्यक्तियो की सूचना समुदाय एव जनप्रतिनिधियों को दिया जाना सुनिश्चित करें व बाहर से आये अज्ञात व्यक्तियों जिनकी सूचना जनपद कन्टोल रूम नम्बर को 05946-261234 व ईमेल coronareport.ntl@gmail.com     पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं पुलिस को सूचित करेंगे। ें