हल्द्वानी-पांच साल से लापता था बागेश्वर का वृद्ध, काठगोदाम पुलिस ने ऐसे परिजनों से मिलाया

 | 

हल्द्वानी-काठगोदाम थाना क्षेत्र में चौकी प्रभारी मल्ला उप निरीक्षक दिलीप कुमार को गश्त के दौरान सडक़ किनारे लेटा एक वृद्ध मिला। इस दौरान पूछताछ में वह अपना नामए पता आदि नहीं बता पा रहे थे। काउंसलिंग के बाद भी वृद्ध अपने बारे में कुछ खास नहीं बता सकें। ऐसे में पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर तस्वीर अपलोड कर खोज आरंभ कर दी। पुलिस की ओर से किए गए प्रयास से जल्दी ही सफलता भी मिल गई।


पुलिस एक युवक के बारे में पता लगा जो अपने पिता को खोज रहा था। पुलिस की ओर से आए एक फोन कॉल से फिर से घर में खुशियां छा गईं। पांच साल से परिवार के जिस सदस्य की तलाश कर रहे थे वह मिल गया। स्वजनों ने मौके पर पहुंचकर उनकी पहचान की और घर लेकर आए। लापता व्यक्ति के पुत्र गिरीश तिवारी  ने बताया कि वह हल्द्वानी में अपनी बूआ के साथ रहते हैं और शीघ्र ही थाने पहुंच रहे हैं। पुलिस से संपर्क होने के बाद गिरीश तिवारी ने बताया कि उनके पिता 45 वर्षीय गोपाल दत्त तिवारी पुत्र लीलाधर तिवारी पांच वर्षों से लापता था। जो कि ग्राम मेला डूंगरी, गरुड़ थाना बैजनाथ बागेश्वर के निवासी हैं। बताया कि पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के चलते पांच वर्ष पहले ही घर से लापता हैं।