हल्द्वानी- यूकेडी का द्विवार्षिक महाधिवेशन रद्द, विशेषाधिकारी समिति में इन्हें मिली अध्यक्ष पद की नई जिम्मेदारी

 | 

हल्द्वानी- आज उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि दल का द्विवार्षिक महाधिवेशन 15 एवं 16 मई 2021 को होना प्रस्तावित किया गया था कोरोना महामारी के कारण लगे प्रतिबंधों एवं सुरक्षा के मद्दनजर महा अधिवेशन स्थगित कर दिया गया है।  दल के संविधान संशोधन के अनुसार तय तिथि पर महाधिवेशन ना होने तथा नई कार्यकारिणी का गठन ना हो पाने की स्थिति में वर्तमान कार्यकारिणी स्वत: ही भंग मानी जाएगी और उसके स्थान पर दल की विशेषाधिकार समिति ही दल के आगामी द्विवार्षिक महाधिवेशन सहित दल के अन्य गतिविधियों का संचालन करेगी। 

इसके बाद दल के अध्यक्ष एवं संरक्षक मंडल की सलाह पर शीर्ष नेता दल के संरक्षक काशी सिंह ऐरी की अध्यक्षता में विशेषाधिकार समिति का गठन  किया गया है । जिसमें काशी  सिंह ऐरी को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि दिवाकर भट्ट निवर्तमान अध्यक्ष, बीडी रतूड़ी संरक्षक सदस्य, त्रिवेंद्र पंवार संरक्षक सदस्य, डॉ नारायण सिंह जंतराल संरक्षक, पुष्पेश त्रिपाठी संरक्षक सदस्य, हरीश चंद्र पाठक निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष, एपी जुयाल निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष, चंद्रशेखर कापड़ी निर्वतमान अध्यक्ष संसदीय बोर्ड, सुरेंद्र कुकरेती निर्वतमान अध्यक्ष अनुशासन समिति और हरीश चंद्र पाठक को केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।