हल्द्वानी-पीएम ई-विद्या चैनल से होगीं स्कूृली बच्चों की पढ़ाई, टीवी चैनल पर देखें लाइव

 | 

हल्द्वानी- कोरोना काल में सरकारी स्कूल पहले ही बंद किए जा चुके हैं। इन दिनों ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है।  इंटरनेट या संचार की अन्य सुविधाओं की कमी सरकारी स्कूलों के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में हमेशा बाधा बनकर उभरती है। अगर आप भी अपने बच्चे की पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं तो परेशान न हों। पीएम ई-विद्या चैनल के जरिए पहली से पांचवी और छठी से आठवीं तक की पढ़ाई की जा सकेगी। यह सेवा डीटीएच, एयरटेल, टाटा स्काई, डेन नेटवर्क पर उपलब्ध रहेगी। यह सभी चैनल एससीईआरटी द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।

इन कक्षाओं की होगीं पढ़ाई-

कक्षा एक कक्षा दो , कक्षा तीन , कक्षा चार , कक्षा पांच, कक्षा छह ,कक्षा सात ,कक्षा आठ