हल्द्वानी - छात्रा से दिल्ली में पांच लोगों ने किया गैंगरेप, मुंबई में मुस्लिम परिवार ने दी शरण, कैसे दरिदों के चुंगल में फंसी नाबालिक 

 | 

हल्द्वानी - शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में दसवीं की कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिक छात्रा बीते चार अक्टूबर को अचानक लापता हो जाती है, जानकारी के अनुसार, मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ती है. उसके पिता ने मुखानी पुलिस को तहरीर सौंपकर शिकायत की थी कि चार अक्तूबर को उसकी बेटी स्कूल के लिए निकली, लेकिन वह न तो स्कूल पहुंची और न ही घर, पुलिस ने जब ढूंढ खोज शुरू कि तो पता चला कि वह दिल्ली जाने वाली ट्रेन से चली गई है. 


स्कूल में साथी किशोर ने छोड़ा रेलवे स्टेशन - 
पिता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा की चार अक्टूबर को कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली उनकी बेटी सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी. इसके बाद न तो वह स्कूल पहुंची और न ही घर वापस लौटी. परिवार वालों ने उसकी ढूंढ खोज की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सीसीटीवी फुटेज में छात्रा एक किशोर के साथ जाती दिखाई दी. पुलिस किशोर तक पहुंची तो पता चला कि किशोर भी छात्रा के स्कूल में ही 11वीं कक्षा का छात्र है. पूछताछ में किशोर ने बताया कि उसने छात्रा को काठगोदाम स्टेशन पर छोड़ा था. लेकिन पता नहीं वह वहां से कहां गई. 


सर्विलांस से पुलिस ने छात्रा का किया पीछा - 
पुलिस ने लड़की का फोन सर्विलांस पर लगाया, तो पहला चला कि लड़की हल्द्वानी से दिल्‍ली की ट्रेन में चढ़ी थी. इसके बाद फोन की लोकेशन के आधार पर पुलिस दिल्‍ली पहुंची और लड़की को वापस हल्द्वानी लेकर आई. इस दौरान लड़की ने पुलिस को कुछ नहीं बताया. लड़की ने नहीं बताया कि आखिर, क्‍यों वह 4 अक्‍टूबर को घर नहीं आई और ट्रेन पकड़कर दिल्‍ली पहुंच गई, कुछ सवाल हैं आंखिर छात्रा स्कूल जाने के बजाय दिल्ली जाने वाली ट्रेन में क्यों बैठी ? 


आरोपियों से कैसे हुई जान पहचान - 
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के तीन आरोपित कैंची धाम घूमने आए थे। चार अक्तूबर को वह ट्रेन से दिल्ली लौट रहे थे। तभी उन्हें ट्रेन में छात्रा मिली। उसे बातों में फंसाकर और दोस्ती कर तीनों उसे दिल्ली ले गए। यहां एक होटल में उसके साथ तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। अगले दिन तीनों की दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई के लिए फ्लाइट थी। तब तीनों ने छात्रा को अपने दिल्ली निवासी दोस्त आशीष और साहिल कुमार के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार एक दिन तक होटल में दोनों युवकों ने छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया। किसी तरह छात्रा उनके चंगुल से छूटकर भाग निकली.


होटल में दी गई ID से पुलिस ने किया गिरफ्तार - 
दिल्ली निवासी दोनों युवकों ने छात्रा से दुष्कर्म किया। और उसे छोड़ दिया इसके बाद पीड़िता दिल्ली और मुंबई के बीच चार दिन भटकती रही। पुलिस ने होटल में दिए गए दस्तावेज के आधार पर 11 अक्तूबर को पांचों आरोपियों को पकड़ लिया। हालाँकि छात्रा की सुरक्षा और मानसिक स्थिति को देखते हुए पुलिस सब कुछ नहीं बता रही है. पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र में एक युवक के पिता कद्दावर नेता हैं, जब्कि दो युवक के पिता बड़ा कारोबार करते हैं. उन्होंने अपने बेटों को बचाने के लिए काफी प्रयास किये पर नैनीताल पुलिस के सामने इनकी पहुंच काम नहीं आयी. 


हल्द्वानी पहुंचकर अपने साथ हुई घटना बताई - 
हल्द्वानी पहुंचकर जब लड़की की काउंसलिंग की गई, तो पता चला कि दिल्‍ली के उसके साथ पांच लोगों ने सामूहिक बलात्‍कार किया था. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और दिल्‍ली में उस होटल में पहुंची, जहां लड़की, उन लोगों के साथ ठहरी हुई थी. लड़की की निशानदेही पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 3 महाराष्‍ट्र से हैं. सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर पांच आरोपी युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पांचों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पांचों आरोपियों को पुलिस ने हल्द्वानी उप - कारागार में भेज दिया है.


मुस्लिम परिवार ने दी शरण - 
पुलिस के अनुसार छात्रा किसी को मुंबई में नहीं जानती थी. जब वह मुंबई रेलवे स्टेशन पहुंची तो एक युवती से उसने मदद मांगी, तब एक मुस्लिम परिवार ने छात्रा को एक दिन अपने घर रखा जब वह परिवार उसे पुलिस के पास ले जाने की बात करने लगा तो छात्रा ने दिल्ली में भाई के पास जाने की बात कही, इस पर परिवार ने छात्रा को दिल्ली की ट्रेन में बिठाया, दिल्ली पहुंची छात्रा तक नैनीताल पुलिस सर्विलांस की मदद से पहुंच गई. 

 

गैंगरेप के ये हैं आरोपी - 
संदेश संभाजी चिपलेकर (25) पुत्र संभाजी चिपलेकर निवासी कामोठे] नवी मुंबई जिला रायगढ़ तहसील पनवेल कामोठे गांव नियर हनुमान मंदिर हाउस नंबर 1063।
रोशन चिन्तामन पाटिल (29) पुत्र चिन्तामन राघुनाथ पाटिल निवासी कामोठे गांव हाउस नंबर 137 सेक्टर 14 नियर हनुमान मंदिर जिला रायगढ़ महाराष्ट्र थाना कामोठे।
योगेश रमेश नाईक (34) पुत्र रमेश नाईक निवासी असूद गांव पोस्ट कलम वोली तहसील पनवेल जिला रायगढ़ महाराष्ट्र थाना खादेश्वर।
आशीष पुत्र रेवा राम अगरकर (30) निवासी हाउस नंबर 49 मोहम्मदपुर विलेज, आरके पुरम सैक्टर 12 नई दिल्ली 110066 थाना सेक्टर 12 आरकेपुरम नई दिल्ली।
साहिल कुमार (24) पुत्र पूरन सिह निवासी बसंत विहार शिवाकैंप हाउस नंबर 544 थाना बसन्त विहार साउथ वेस्ट नई दिल्ली 1005।


 

WhatsApp Group Join Now