हल्द्वानी-सफाई कर्मियों का ऐलान, इस दिन पूरे प्रदेश में होगा कार्य बहिष्कार

 | 

हल्द्वानी-देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के तत्वावधान में उत्तराखंड सरकार आवास का घेराव आगामी 1 मई को किया जाना है। कोरोना महामारी के चलते व नियमों का पालन करते हुए समस्त कर्मचारी घेराव देहरादून ना जाकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर या सोशल साइड से घेराव करेंगे। तथा आगामी 2 मई से सम्पूर्ण उत्तराखंड में अनिश्चित कालीन कार्य बहिषकर किया जायेगा।

प्रदेश अध्यक्ष राहत ने स्मरण कराते हुए कहा कि संघ वर्ष 2018 से लगातार सफाई कार्य से ठेका प्रभा समाप्त व ज्वलंत समस्याओं से समाधान के लिए मांग करता आया है। समय-समय पर अधिवेशन,, महापंचायत, महारैली, धरना, प्रदर्शन, गैरसैण विधानसभा का घेराव कर ज्ञापन सौंपता आया है। वर्ष 2019 में कोरोना काल के समय संघ द्वारा जनहित में आंदोलन स्थगित कर मानवधर्म से ऊपर उठकर प्रथम पंकित् में सेवाएं की। लेकिन इसके बावजूद सरकार नहीं चेती है। जिस कारण मजबूर होकर संघ को इन कठिन परिस्थिति में कामबंद आंदोलन को बाध्य होना पड़ा है जिसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रदेश सरकार व शासन प्रशासन है। इस दौरान चौधरी अमरदीप प्रदेश अध्यक्ष, जयप्रकाश प्रदेश प्रचारमंत्री, रवि चिंडालिया प्रदेश सदस्य, विजयपाल, चौधरी अशोक, रोहित, राजा और मसीह मौजूद थे।