हल्द्वानी - राउंड टेबल 348 ने देवलचौड़ स्कूल में बच्चों के लिए किया यह काम, मेयर गजराज बिष्ट ने किया उद्घाटन 

 | 

हल्द्वानी - हल्द्वानी राउंड टेबल 348 ने आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय, देवलचौड़ में 8 टॉयलेट ब्लॉकों का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने शिरकत की। इस अवसर पर सुरेश चंद्र आर्य (प्रधानाचार्य, डी. आई. ई. टी. भीमताल), पुनीत सराफ (राउंड टेबल इंडिया के एरिया 8 के सचिव), पुष्पा सुयाल (राजकीय माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य), और कुसुमलता मुरारी (कोऑर्डिनेटर) भी उपस्थित थे।


हल्द्वानी राउंड टेबल हर साल की तरह इस वर्ष भी एक सरकारी स्कूल में बच्चों की सुविधा के लिए टॉयलेट ब्लॉकों का निर्माण करवाया है। यह सुविधा स्कूल के 410 बच्चों के लिए उपयोगी होगी। इस परियोजना में शोभित अग्रवाल और उत्सव साहनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।यह पहल समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और स्कूल के बच्चों के लिए बेहतर स्वच्छता सुविधाएं प्रदान करने में मददगार साबित होगी।


इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष कृष्णा गोयल सहित सिद्धार्थ अग्रवाल, अतीव अग्रवाल, यश जैन, उत्सव साहनी, भरत गोयल, सनी आनंद, अर्पित अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, सौरभ शाह, रचित अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, वत्सल गर्ग, शिवाय बंसल और प्रतीक अग्रवाल भी उपस्थित रहे।  


 

WhatsApp Group Join Now
News Hub