हल्द्वानी - NSG कमांडो की गोली लगने से हुई मौत, 19 नवंबर को होनी थी शादी, खबर सुनकर परिवार में मचा कोहराम
लालकुआं - उत्तराखंड के लालकुआं तहसील के बिन्दुखत्ता से एक दुःखद खबर सामने आ रही है, बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से मौत हो गई है.जानकारी के मुताबिक एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत हुई है, खबर सुनकर परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मृतक का पार्थिव शरीर आज दोपहर बाद उसके आवास में पहुंचेगा, कल गुरुवार को सैन्य सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां बिंदुखत्ता के खैरानी नंबर दो में निवास करने वाले एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी उम्र 30 वर्ष जो कि पिछले 10 वर्षों से कुमाऊं रेजीमेंट के अंतर्गत एनएसजी कमांडो के रूप में सेवारत थे, के पिता स्वर्गीय गोपाल सिंह भंडारी भी पूर्व सैनिक रहे हैं, 2 वर्ष पूर्व उनका निधन हो गया था, नरेंद्र भंडारी के बड़े भाई यशवंत सिंह भंडारी बिंदुखत्ता में ही कृषक है, जबकि मझले भाई माधव सिंह रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं,
उनकी छोटी बहन हीरा भंडारी तथा मां माधवी देवी सहित पूरे परिवार का उक्त दुखद समाचार सुनते ही रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार बीते मंगलवार की शाम लगभग 6-7 बजे के बीच दिल्ली में ही फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से सम्भवतः उनकी मौत हो गई, एनएसजी दस्ता नरेंद्र के पार्थिव शरीर को दिल्ली से उसके घर लाने की तैयारी में लगा हुआ है, नरेंद्र वर्तमान में दिल्ली में तैनात थे, इससे पूर्व वह कुमाऊं रेजीमेंट के अंतर्गत जम्मू कश्मीर में अपनी सेवाएं दे रहे थे,
19 नवंबर को नरेंद्र की होनी थी शादी -
आगामी 19 नवंबर को नरेंद्र की शादी हल्द्वानी के एक बैंकट हॉल में होनी थी, उनकी शादी लोहाघाट निवासी युवती से तय हुई थी, जिसके कार्ड भी बट चुके हैं, पर नियति को तो कुछ और मंजूर था, शादी से 13 दिन पहले ही नरेंद्र के निधन की खबर सुनकर दोनों घरों में शोक की लहर दौड़ गई है.