हल्द्वानी - Mahindra Thar Roxx उड़ा रही है गर्दा, बजरंग मोटर्स में धनतेरस के लिए हुई इतनी कारें बुक, वेटिंग में बुकिंग करवा रहे लोग
हल्द्वानी - 21st शताब्दी के इस दशक में भारतीय ऑटो मोबाईल सेक्टर में अपना सिक्का कायम करने वाली महिंद्रा की थार रॉक्स के लोग दीवाने हैं. महिंद्रा थार रॉक्स इसी साल अगस्त महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च की गई. वहीं इस कार की लॉन्चिंग को लेकर मार्केट में काफी क्रेज छाया हुआ था. नवरात्री पर बुकिंग के लिए जैसे ही शुरू हुई तो इस कार के लोग इतने दीवाने की बुकिंग शुरू होने के पहले ही घंटे में 1.76 लाख ग्राहकों ने इसे बुक करवाया था।
हल्द्वानी के रामपुर रोड़ स्थित बजरंग मोटर्स शोरूम (Haldwani Bajrang Motors) के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया की महिंद्रा थार के बाजार में लॉन्च होने के बाद से अब तक इसका जबरदस्त क्रेज है. उन्होंने बताया की महिंद्रा की इस कार को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. इस धनतेरस और दिवाली पर वह तक़रीबन 30 - 35 कारों की चाबियाँ ग्राहकों को सौंपने वाले हैं. वहीं 400 गाड़ियों की एडवांस में वेटिंग बुकिंग चल रही है.
न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो का भी है क्रेज़ -
साथ ही न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो (2024 Mahindra Scorpio-N SUV) भी इसी तरह भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर है. पहले नवरात्र 3 अक्टूबर 2024 से इसके लिए बुकिंग को शुरू किया गया था। महिंद्रा की ओर से नवरात्र के पहले दिन से ही (Mahindra Thar Roxx) के लिए बुकिंग को शुरू किया गया था। ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से कंपनी एसयूवी के लिए बुकिंग ले रही है। अगर आप भी अपने सपनों की गाड़ी को बुकिंग करवाना चाहते हैं तो महिंदा के हल्द्वानी शोरूम पर विजिट कर सकते हैं.
कितनी है कीमत -
महिंद्रा की ओर से Thar Roxx को कुल छह वेरिएंट्स के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। इसके 2WD वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 20.49 लाख रुपये रखी गई है। फोर व्हील ड्राइव Mahindra Thar Roxx के वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत की शुरुआत 18.79 लाख रुपये से होती है और इसके फोर व्हील ड्राइव के टॉप वेरिएंट को 20.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है.
Tags - महिंद्रा की दिवाली में गाड़ियों में छूट, महिंद्रा Vehicle में Diwali का ऑफर्स, Mahindra vehicle Diwali offer, Bajrang Motors Haldwani Thar Roxx Booking, बजरंग मोटर्स हल्द्वानी न्यूज़, Mahindra Bajrang Motors Haldwani News, Haldwani Auto Mobile Sector Diwali Car Offer.