हल्द्वानी- नेता प्रतिपक्ष ने कोविड को हराने के लिए दिखाया बड़ा दिल, एसटीएच को विधायक निधि से मिलेंगे 50 बेड

 | 

हल्द्वानी- आज नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश  द्वारा पूर्व में यह निर्णय लिया गया कि कोविड-19 को मात देकर स्वस्थ्य हुये मरीजों द्वारा प्लाज्मा चिकित्सालयों में जाकर न देने की स्थिति में प्लाज्मा दान करने हेतु इच्छुक व्यक्तियों के घर -घर जाकर प्लाज्मा लिया जायेगा। जिस हेतु एक एम्बुलेंस विधायक निधि से क्रय किये जाने हेतु सहमति व्यक्त की गयी थी। परन्तु सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी के वरिष्ठ चिकित्सकों से वार्ता करने पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि प्लाज्मा घर-घर जाकर नहीं लिया जा सकता है।

इसलिए घर- घर जाकर प्लाज्मा एकत्रित कर चिकित्सालय लाना सुरक्षा के दृष्टिगत ठीक नहीं है।  इसके बाद नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश  द्वारा सुशीला तिवारी चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सकों की सलाह को दृष्टिगत रखते हुये विधायक निधि से एम्बुलेंस क्रय किये जाने का निर्णय स्थगित कर दिया गया है तथा अब एम्बुलेंस के स्थान पर सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी को विधायक निधि से 50 बैड  कोविड -19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुये देने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए 15.70 लाख की धनराशि दी गई है।