हल्द्वानी - अंतरविद्यालयी बास्केटबाल चैम्पियनशिप 2024 का हुआ शुभारंभ, पहले दिन इस स्कूलों की टीमों ने मारी बाजी
हल्द्वानी - इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में पब्लिक स्कूल एसोसियेशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय बास्केटबाल चैम्पियनशिप 2024 का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर अध्यक्ष पब्लिक स्कूल एसोसियेशन समित टिक्कू ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं गुब्बारे छोड़कर इस आयोजन का उद्घाटन किया। उनके साथ प्रमुख अतिथियों में कैलाश भगत, डॉ. गीतिका बल्यूटिया, फादर ग्रेगरी, सिस्टर स्मिता, तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समित टिक्कू ने अपने उद्घाटन भाषण में खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे में छिपी प्रतिभा को निखारना विद्यालय का परम दायित्व है। खेलों में भागीदारी से न केवल शारीरिक क्षमता बल्कि समर्पण, अनुशासन, और दृढ़ निश्चय का भी विकास होता है। इस आयोजन में 16 विद्यालयों की 28 टीमें (16 बालक एवं 12 बालिका वर्ग की टीमें) हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन मैच बालिका वर्ग में इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल और आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल के बीच हुआ, जिसमें इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 30-08 से शानदार जीत दर्ज की।
उद्घाटन दिवस के मैच परिणाम -
बालिका वर्ग -
इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल को 30-08 से हराया।
नैनीवैली स्कूल ने बी.एल.एम. एकेडमी को 10-04 से हराया।
निर्मला स्कूल ने निमोनिक स्कूल को 18-08 से पराजित किया।
डी.पी.एस. स्कूल ने औरम स्कूल को 16-02 से हराया।
बालक वर्ग -
सेंट थेरेसा स्कूल ने निमोनिक पब्लिक स्कूल को 42-33 से पराजित किया।
एस.के.एम. स्कूल ने गुरु तेग बहादुर स्कूल को 43-32 से हराया।
गुरुकुल स्कूल ने शेमफोर्ड स्कूल को 22-21 के नजदीकी अंतर से हराया।
आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल ने शिवालिक स्कूल को 15-07 से हराया।
इस अवसर पर इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उप प्रधानाचार्य ममता तनेजा, तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आयोजन की भव्यता और उत्साह ने सभी प्रतिभागियों और दर्शकों को रोमांचित किया।