हल्द्वानी - पूर्व सैनिकों का राहुल गांधी के बयान पर फूटा गुस्सा, जानिए क्यों बोले सुधर जाओ वर्ना देश छोड़ कर चले जाओ इटली
हल्द्वानी - बीते दिनों लोकसभा में हिन्दुओं पर दिए हिन्दू हिंसक वाले में बयान के बाद घमासान मचा है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सदन में भाषण के दौरान हिंदू धर्म को लेकर दिए गए बयान को लेकर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है. सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर धर्मगुरु और अब पूर्व सैनिक भी इस बयान के विरोध में सड़कों पर उतर गए हैं.
हल्द्वानी - पूर्व सैनिकों का राहुल गांधी के बयान पर फूटा गुस्सा, बोले सुधर जाओ वर्ना देश छोड़ कर चले जाओ इटली---#RahulGandhi #Uttarakhand#Haldwani #Hindu #hinsakhindu #Loksabha pic.twitter.com/3VblgkC68u
— News Today Network (@newstodaynetwo1) July 4, 2024
राहुल गांधी के बयान हिंदू हिंसक होते हैं पर बवाल खत्म होते नजर नहीं आ रहा। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के इस बयान को लेकर अब पूर्व सैनिकों में आक्रोश व्याप्त है। हल्द्वानी में पूर्व सैनिकों का कहना है कि राहुल को पूरे देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए, यह वह देश छोड़ कर इटली चले जाएं। पूर्व सैनिकों ने कहा की पूरा देश और समाज आज राहुल गांधी की आलोचना कर रहा है, हिंदू धर्म हमेशा एकता और अखंडता का प्रतीक रहा है। इस मौके पर आक्रोशित पूर्व सैनिकों ने हनुमान मंदिर के पास राहुल गांधी का पुतला फूंका और जमकर उनके विरोध में नारे लगाए।
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
बीते दिन सोमवार (01 जुलाई) को राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, “जो लोग अपने आप को हिंदू मानते हैं वो 24 घंटे हिंसा और नफरत करते रहते हैं. आप लोग हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सच का साथ देना चाहिए.” इस पर बीजेपी सांसदों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आपत्ति जताते हुए कहा कि ये बहुत ही गंभीर विषय है, पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर है.
पीएम मोदी की आपत्ति पर राहुल ने दिया ये जवाब -
इस पर राहुल गांधी ने कहा, “नहीं, नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं. बीजेपी और आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं हैं. इसका ठेका बीजेपी ने नहीं ले रखा है.” इस दौरान सदन में सवाल उठा कि क्या राहुल गांधी हिंदू के बहाने बीजेपी को निशाने पर इसलिए ले रहे हैं क्योंकि इस बार बहुसंख्यक वोट एनडीए के लिए बढ़ा नहीं बल्कि घटा है. राहुल गांधी ने कहा, “हिंदू हिंसा नहीं फैला सकता. बीजेपी 24 घंटे नफरत और हिंसा फैलाती है.” इसको लेकर राहुल गांधी बुरी तरह से घिरे नजर आ रहे हैं.